UAN नम्बर क्या होता है, अपने मोबाईल से कैसे uan नंबर निकाला जाता हैं? आज के इस आर्टिकल में पढ़कर जानेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इस आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं, UAN ( PF ) number kaise nikale वो भी अपने मोबाइल से UAN नंबर कैसे पता करें । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप ये भी जानेंगे की uan number portal क्या है? UAN नम्बर या जिसको PF भी बोलते हैं इसके बारें में पूरे विस्तार (details) में पढ़ेंगे। इस आर्टिकल में ये भी जानेंगे कि aadhar card se uan (pf) number kaise nikale और बहुत कुछ इस आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं जो uan ( pf ) नंबर से जूरी हुई है। आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में जो संदेह ( doubt ) है uan (pf) नंबर को लेकर जो संदेह खत्म हो जाएगा अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ लेटे हैं तो।
आप ये भी जानेंगे कि केवल ( only ) एक message के माध्यम से आप अपना uan नंबर पता कर सकते हैं। और uan नंबर निकालने के official website पर जाकर भी uan number check कर सकते हैं। अलग अलग तरीकों से इस आर्टिकल में आप uan (pf ) number निकालना सीखेंगे।
आपके मन में जो भी सवाल खड़े हैं uan (pf ) नंबर को लेकर जैसे कि uan ( pf ) number कैसे पता करे, ऑनलाइन के माध्यम से uan number कैसे पता करे, pf जमा होने का मैसेज कैसे चेक करें, केवल message कर के uan number कैसे पता करे, मोबाईल नम्बर से uan number कैसे पता करे वो सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में जान पायेंगे।
Table of Contents
UAN ( PF ) number क्या है? UAN नंबर का मतलब और full form
UAN number क्या होता है, इसको जानने से पहले आपको ये जानना होगा कि UAN का मतलब क्या होता है? या full form UAN का UAN का मतलब होता हैं यूनिवर्सल ( Universial ), अकाउंट ( Account ), नंबर ( Number ) । कोई भी व्यक्ति जो किसी प्राईवेट ( private ) या सरकारी ( Government ) क्षेत्र ( सेक्टर ) में नौकरी ( job ) कर रहे होते हैं उन सब के लिए EPF ( Employees Provident Fund ) अर्थात, कर्मचारी भविष्य निधि एक प्रकार का फंड हैं। इस फंड के अनुसार जितने भी लोग किसी न किसी प्रकार का नौकरी करते हैं चाहें वो सरकारी हो या प्रायवेट सभी के लिए EPF फंड के अनुसार जितने भी वेतन ( salary ) मिलती हैं उस में से एक निश्चित तय कि गई राशि प्रत्येक महीना कटती है।
प्रत्येक PF का एक UAN नंबर होता हैंजिसके सहायता से समय समय पर PF का स्थिति ( status ) देख सकते हैं।
UAN नंबर कैसे निकालें – UAN नंबर निकालने का FULL PROCESS
UAN नंबर निकालने के लिए आपको सात कदम ( steps ) चलना होगा उसके बाद आप अपना UAN नंबर निकाल पायेंगे। UAN नम्बर पता करने के सबसे पहले आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाईल फोन या लैपटॉप में से कोई भी एक होनी चाहिए। तो चलिए उस सात स्टेप्स का पहला स्टेप्स शुरु करते हैं।
- Step 1 :- सबसे पहला स्टेप, आपको अपने मोबाईल/ लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र के सर्च बार में सर्च करना है EPF या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट UAN नम्बर चेक करने वाले वेबसाइट पर जा सकते हैं। 👉https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे वेब पेज कुछ इस तरह का रहेगा। जो निचे दिए गए हैं जिसे आप देख कर समझ सकते हैं।
- Step 2 :- अबआपको इस पेज के सबसे निचे स्क्रॉल कर के आना है और KNOW YOUR UAN पर क्लिक करना है। अगर आप नहीं समझ रहे हैं तो इसके लिए पेज पर know your uan को कलर से घेर दिया गया है उस पर क्लिक करें। Know your uan पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार हैं नीचे दिए गए हैं।
- Step 3 :- अब आपके सामने जो पेज है उस पर जो जो डाटा मांग रहे हैं सभी को ध्यान से भर दे । जैसे की सबसे पहले आप उस मोबाईल नम्बर को दर्ज करे जो pf से रजिस्टर हों और उसके बाद कैप्चा भरे और तब निचे Request OTP पर क्लिक करें जिसे ऊपर के पेज में लाल कलर से घेर दिया गया है ताकि आप अच्छे से समझ सकें। इतना चीज कर लेने के बाद जब आप Requeat OTP पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार से रहेगा।
- Step 4 :- Request OTP पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा कुछ इस तरह होगा जो उपर दिए गए हैं, अब आप ok button पर क्लिक करें जिसे लाल कलर से घेर दिया गया है ताकि आप अच्छे से समझ सकें। Ok पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार रहेगा।
- Step 5 :- इस पेज पर भी आप ok पर क्लिक करें। Ok पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार से रहेगा।
- Step 6 :- ok पर क्लिक पर जो पेज आपके सामने होगा जो उपर दिए गए हैं अब आपको नाम, जन्म तिथि भरे और दिए गए दस्तावेजों के ऑप्शन में से किसी एक का चयन करना होगा। जिस दस्तावेज़ का चयन करते हैं उसका नम्बर निचे बॉक्स में भर दे। उसके बाद कैप्चा को भर कर show my uan पर क्लिक करें। Show my uan पर क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा जो इस प्रकार रहेगा।
- Step 7 :- show my uan पर क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा जो उपर दिए गए हैं और उसमे आपका uan number होगा जो 12 अंक का होंगे। आपके नाम से जितना uan number होगा सब का लिस्ट show यानी दिखा दिया जाएगा। ये रहा uan number निकालने का पूरा प्रोसेस। आशा करता हूं आपको यूएएन नंबर निकालने में मदद मिली होगी अगर हां तो कॉमेंट में जरूर लिखें।
UAN नंबर पता करने का अन्य तरीका – मोबाईल नम्बर से यूएएन नंबर कैसे पता करे?
मोबाईल नम्बर से मिस्ड कॉल के माध्यम से UAN नंबर निकालने का तरीका:-
अगर आप अपने मोबाईल नम्बर से UAN नंबर जानना चाहते हैं तो, आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि आप जिस मोबाईल नम्बर से UAN नंबर जानना चाहते क्या वो मोबाईल नम्बर UAN Portal से लिंक हैं और साथ ही साथ यह मोबाईल नम्बर अधार कार्ड में और पैन कार्ड में लिंक होनी चाहिए। मोबाईल नम्बर UAN PORTAL से लिंक हैं और अधार कार्ड एवं पैन कार्ड से भी लिंक हैं तो , आप अपने मोबाईल नम्बर से भी uan number पता कर सकते हैं। तो शुरु करते हैं मिस्ड ( messed ) कॉल ( call ) से UAN नंबर पता कैसे करेंगे।
Message ( SMS ) के माध्यम से UAN नंबर पता करने का तरीका:-
- एसएमएस के माध्यम से यूएन नंबर पता करने के लिए आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर में दर्ज करे 7738299899
- रजिस्टर मोबाइल नंबर में 7738299899 दर्ज करके इस नंबर पर मैसेज करे।
- मैसेज में लिखना होगा EPFOHO UAN ENG और अगर हिंदी में जानना चाहते हैं तो लिखना होगा EPFOHO UAN HIN ये लिखकर नंबर 7738299899 पर भेज दे।
- जैसे ही मैसेज भेजिएगा आपके पास आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका यूएएन नंबर दर्ज रहेगा। तो यह रहा s.m.s. के माध्यम से यूएएन नंबर पता करने का तरीका।
HR विभाग से UAN नंबर पता करने का तरीका:
HR विभाग में संपर्क कर के UAN नंबर पता कर सकते है:– HR विभाग से संपर्क कर के आप अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं क्योंकि HR विभाग में आपके पीएफ अकाउंट का सारा डिटेल्स रहता है। इसलिए आप HR विभाग में जाकर आप अपना UAN नंबर पूछ सकते हैं ।
वेतन कि रसीद देखकर UAN नंबर पता करने का तरीका:
बड़ी-बड़ी कंपनियां जब कर्मचारियों को वेतन रसीद देती हैं, तो उस रसीद में कितना पीएफ का पैसा कटा वह भी लिखा रहता है और साथ ही साथ उसमें यूएएन नंबर भी दर्ज रहता है तो, आप वहां से भी अपना यूएएन नंबर पता कर सकते हैं।
PF का पैसा अकाउंट में जमा हुआ कि नहीं कैसे चेक करें?
अभी तक आप जितने तरीके सीखे हैं यूएएन नंबर पता करने की, उनमें से सभी तरीकों से आप अपने पीएफ का पैसा का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसमें आपको किसी तरह का कुछ करने की जरूरत नहीं है, अगर आपका मोबाइल नंबर पीएफ अकाउंट से लिंक है और sms सुविधा एक्टिव है, तो जैसे ही पीएफ का पैसा अकाउंट में जमा होगा आपके पास मैसेज आ जाएगा और आप आसानी से जान सकेंगे कितना पैसा आया। UAN ( PF ) number kaise nikale इसके लिए आप के मोबाइल नंबर पर एसएमएस सर्विस एक्टिव होनी चाहिए और आपके मोबाइल नंबर पर इनकमिंग एवं आउटगोइंग सेवाएं चालू होनी चाहिए तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जब पीएफ पैसा का मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसमें आपका यूएएन नंबर भी दर्ज रहेगा।
UAN नंबर के फायदे ( Benifits ) | यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के फायदे।
वैसे तो यूएएन ( UAN ) नंबर के कई फायदे हैं लेकिन बात करें ईपीएफ ( EPF ) की तो यूएएन नंबर के माध्यम से इपीएफ का काम बहुत सरल और आसान हो गया है। ईपीएफ यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर तो आइए जानते हैं यूएएन नंबर के फायदे।
- जब आप नौकरी बदलते हैं तो, universal account number ( UAN ) के माध्यम से EPF का पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं।
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिवेट हो जाने के बाद आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर से मिस कॉल के माध्यम से या एसएमएस के माध्यम से आप अपने EPF स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
- UAN EPFO पोर्टल के माध्यम से यूएएन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके EPF अकाउंट कि पहचान होती हैं।
- पीएफ पोर्टल आपको ऑनलाइन के माध्यम से EPF PASSBOOK/BALANCE पता करने और स्टेटस डाउनलोड करने में मदद करता है।
- unified Portal से और आनलाइन के माध्यम से आप EPF UNIVERSAL ACCOUNT NUMBERS DETAILS, बदलाव और सुधार कर सकते हैं।
- जब आपके यूएएन नंबर से आधार नंबर लिंक हो जाते हैं तब बिना हस्ताक्षर ( signature )के ईपीएफ का पैसा निकासी ( withdrawal ) का परमिशन देता है।
- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के साथ आधार लिंकिंग होने के बाद स्टेटस जानने में सहायता मिलता है।
PF से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर
PF नंबर से UAN नंबर कैसे निकालें
पीएफ नंबर से यूएन नंबर आसानी से निकाल सकते हैं, इसके लिए आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर को केवाईसी ( KYC ) कराना आवश्यक है अगर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से केवाईसी कंप्लीट हो गया है तो आप आसानी से पीएफ नंबर से यूएएन नंबर को निकाल सकते हैं।
UAN नंबर भूल गया हूं कैसे पता करें?
12 अंकों का होने वाले यूएएन नंबर जो भूलना तो, बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन भूल गए यूएएन नंबर को पता करना यह भी कोई बड़ी बात नहीं है। अगर आप भूले हुए यूएएन नंबर का पता लगाना चाहते हैं तो, UAN ( PF ) number kaise nikale इस आर्टिकल के अंदर जो उपर्युक्त तरीका बताया गया है उस तरीका को आप अपना सकते हैं अन्यथा इस आर्टिकल के अंदर में तीन से चार तरीका बताए गए हैं जिनमें से आप किसी भी तरीका से अपनाकर यूएएन नंबर को पता कर सकते हैं
अधार ( नंबर ) कार्ड से यूएएन नंबर पता कैसे चलेगा?
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। 👇👇👇
- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- उसके बाद आपके सामने जो नया पेज खुलेगा उस पर सबसे नीचे जाना है और KNOW YOUR UAN पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना आधार नंबर डालना होगा जो रजिस्टर आधार नंबर होनी चाहिए और उसमें मोबाइल नंबर भी रजिस्टर होना चाहिए।
- उसके बाद आपको Show my uan पर क्लिक करना होगा।
- show my uan पर क्लिक करने पर आपके सामने आपका यूएएन नंबर दिखा दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:- CIF नंबर क्या होता है?
समापन
इस आर्टिकल में मैंने आपको यूएएन नंबर पता करना सिखाए हैं। अगर आपको समझ में आ गया है तो, आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास शेयर करें और सोशल मीडिया ग्रुप में भी शेयर करें।UAN ( PF ) number kaise nikale इस पोस्ट के अंदर मैं आपको यूएएन नंबर निकालने के अलग-अलग तरीके बताए हैं। मैं आशा करता हूं अगर आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरे ध्यानपूर्वक पढ़े होंगे तो आपको यूएएन नंबर निकालने में किसी तरह का कोई कठिनाई नहीं होगी। अनेक तरीकों को अपनाया गया है।
यूएएन नंबर को निकालने के लिए जैसे कि आधार कार्ड से आप यूएएन नंबर निकाल सकते हैं, मोबाइल नंबर से निकाल सकते हैं ऑनलाइन के माध्यम से निकाल सकते हैं यानी अलग-अलग तरीकों से आप यूएएन नंबर को निकाल सकते हैं UAN ( PF ) number kaise nikale और साथ ही साथ आप अपने एचआर विभाग से भी यूएएन नंबर को पता कर सकते हैं और इतना ही नहीं बल्कि आपका जो वेतन मिलता है उस वेतन रसीद पर आपका यूएएन नंबर लिखा हुआ लाता है आप वहां पर से भी यूएएन नंबर ले सकते हैं। आपको यह पोस्ट पढ़कर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा मैं आपके कमेंट का इंतजार कर रहा हूं।