starmaker app se paise kaise kamaye in hindi [पूरी जानकारी]

वैसे तो online पैसे कमाने का बहुत से तरीके है लेकिन आज मैं इस आर्टिकल में बताऊंगा कि starmaker app से पैसे कैसे कमाया जाता है।

हैलो दोस्तों नमस्कार, आज के इस पोस्ट में starmaker ऐप से संबंधित बातों को हिन्दी मे पढ़कर जानेंगे । सबसे पहले जानेंगे starmaker app क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं जाते है। Starmaker app के माध्यम से आप दो तरीका से पैसा कमा सकते हैं एक Diamond collect कर के और दूसरा Brand Sponsorship से, इन दोनों तरीका को भी आसान भाषा में विस्तार से बताया गया है।

Starmaker app एक singing application हैं जहा पर गायक गाना गाकर पैसा कमाते है और starmaker से कमाया हुआ पैसा निकालते कैसे है वो भी इस पोस्ट में बताया गया है। Starmaker app download करना और इस्तेमाल करना ये सब भी इस पोस्ट में पढ़करसमझने को मिलेगा।

और अंत में ये भी बताया गया है कि starmaker का मालिक कौन है,स्टारमेकर एप से क्या होता है? और कुछ FAQ starmaker app पर बताया गया है।

तो आइए, आज के पोस्ट को स्टार्ट करते हैं और स्टारमेकर एप से जुड़ी हुई सभी जानकारी को प्राप्त करते हैं, कैसे पैसा कमाना है कैसे डाउनलोड करना है कैसे इस्तेमाल करना है सभी कुछ।

Starmaker app से पैसे कैसे कमाएं?

starmaker app क्या है?

starmaker एक singing application है जहां पर आप गाना गाकर अपने लिए like और follower बढ़ा कर लोकप्रिय बन सकते हैं। अगर आप में गाना गाने कि कला है तो आप इस application को अपने मोबाईल फोन में इंस्टॉल कर ले। इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने Gmail ID और मोबाईल नम्बर देकर एक एकाउंट बनाना होगा और तब आप अपने कलाकारी को इस ऐप के माध्यम से दिखाना होगा।

इस ऐप के माध्यम से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं, पैसा कमाने के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन है अगर आपके पास कला है, गाना गाने की तो आप आराम से इस एप्लीकेशन पर काम करके यानी गाना गाकर और लाइक और follower बनाकर इस ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

starmaker application इस प्रकार का application हैं जहां पर आप भी किसी भी follow कर सकते हैं और आपको भी कोई follow कर सकेंगे इसका मतलब यह है कि इस तरह से आप अपना follower बढ़ा सकते हैं।

इस application के मदद से आप अपने मोबाईल में Earphone लगाकर भी गाना गा सकते हैं और record किए गए गाने को आप बाद में edit भी कर सकते हैं। इसी प्रकार से अगर आप कोई विडियो record करते हैं तो आप उस विडियो को बाद में edit कर सकते हैं और तब upload कर सकते हैं।

Headphone connect कर के भी आप इस एप्लीकेशन के मदद से गाना को record कर सकते हैं और आप अपने मर्जी से उसे जितना चाहें उतना voice effect दे सकते हैं। अगर आप कोई विडियो record किए हैं तो आप video effect भी बढ़ा एवं घटा सकते हैं।

starmaker aap पर बहुत से karaoke song मिल जाएगा जिसके मदद से आप गीत गा सकते हैं। इसके लिएआपको करना क्या है? जिस भी song पर आप गाना चाहते है, उस song को select करे और sign in बटन पर क्लिक करें। Sign in बटन पर क्लिक करने पर song download हो जाएगा और आपके मोबाईल फोन में play होने के साथ साथ आपके स्क्रीन पर लिरिक्स भी आने लगेंगे। अब आप इस गाने को सुन कर और लिरिक्स को देखकर गाना गाकर रिकॉर्ड करे और बाद में edit करके उसे starmaker app पर पोस्ट नकर दें।

जितना लोग आपके गाने को सुनकर प्रभावित होंगे, उतने ही लोग आपका follower बनेगा और तब आप starmaker app से पैसे कमा सकते हैं। ऐसा करने से आपका लोकप्रियता बढ़ेगा और follower बढ़ेंगे, जितना ज्यादा follower बढ़ेगा उतने ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं।

starmaker app पर जितने भी karaoke Music available है सभी को आप अपने आवाज में भी गा सकते हैं। इस application में दोनों ऑडियो और वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

starmaker पर फेमस होने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा गाना गाने की प्रैक्टिस करें। आप पैसा कमाने को सोच रहे हैं starmaker एप्लीकेशन से, यह बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन आपको यह भी जानना होगा कि आप इस एप्लीकेशन पर पैसा तभी कमा सकते हैं जब आप के followers होंगे।

Starmaker app से पैसे कैसे कमाएं?

जी हां आप Starmaker app से Diamond collect कर के पैसे कमा सकते हैं। और Brand sponsership कर के भी पैसे कमा सकते हैं। अगर Diamond collect करके पैसा कमाना चाहते हैं तो, आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि Diamond collect कैसे होगा।इससे पहले मैं आपको बता चुका हूं कि आपको Starmaker app से पैसा कमाने के लिए बहुत कठिन परिश्रम करनी पड़ेगी क्योंकि बिना कठिन परिश्रम किए बिना आप Starmaker app से पैसा कमाने में शायद असंभव महसूस करेंगे। Starmaker app से आप दो तरीका से पैसा कमा सकते हैं क्या है दोनों तरीका आइए समझते हैं?

(1.) Diamond collect कर के Starmaker app से पैसा कमा सकते हैं।

(2.)Brand sponsership कर के Starmaker से पैसा कमा सकते हैं।

Diamond collect कर के Starmaker से पैसे कैसे कमाएं?

Starmaker application के मदद से कई singer गाना तो गा रहे होते हैं लेकिन उनको पैसा कमाने के लिए diamond collect करना पड़ता है। ये बात सच है कि कोई भी गायक जो starmaker पर गाना को गा कर प्रैक्टिस करना चाहते वो कर सकते हैं। लेकिन जब बात आति है पैसा कमाने की तब सोच में पर जाते है, आखिर पैसा पैसा आ क्यों नहीं रही। Starmaker app se पैसा कमाने के लिए diamond collect करना पड़ता है, ये diamond आएगा कहा से, इस diamond को लाने के लिए आपको starmaker पर star गायक बनना परेगा आप जितना चाहें ज्यादा से ज्यादा प्रेक्टिस करे और अपने कलाकारी को लोगों तब पहुंचाएं।

जब आपके द्वारा गाया गया गीत लोगों को पसंद आयेगा तो लोग आपको follow करेंगे और डायमंड भी देंगे। इस प्रकार जितना लोग आपको follow करेगा उतना ही आपके पास diamond आएगा और तब आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने में सफल होंगे।

जब आप अपने starmaker पर बहुत ज्यादा follower बना लिए तो इसका मतलब ये नहीं कि आप पैसा खुब कमाने लग जायेंगे ऐसा नहीं है। प्रोसेस है क्या जब आपके पास बहुत से follower होते हैं तो उनमें से सभी follower आपको diamond देना पसंद नहीं भी करेगें। कुछ लोग सिर्फ गाना सुनकर छोर दे। क्योंकि 3 coins को मिलाकर एक diamond बनता है और एक diamond का लगभग 10 पैसा होते हैं।

आप 1 दिन में starmaker app से कितना पैसा कमा सकते हैं, अनुमान लगाना शायद मुश्किल है या 1 महीना में कितना कमा सकता है यह भी अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे लोग आपको पसंद करेंगे आपको डायमंड देंगे उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको 1 दिन में 100 diamomd मिलता है तो, आप ₹10 कमा सकते हैं उसी तरह से अगर आप 1 दिन में 200 डायमंड लेते हैं तो आप ₹20 कमा सकते हैं। उसी तरह से अगर आप एक दिन में तीन सौ डायमंड लेते हैं तो आप ₹30 कमा सकते हैं उसी तरह से यह अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है कि आप 1 दिन में या 1 महीना में कितना कमाएंगे यह आप पर निर्भर करता है और डायमंड देने वाले लोगों पर निर्भर करता है आप किस तरह से गाना गाते हैं किस तरह से लोगों को प्रभावित करते है यह आप पर निर्भर करता है।

इस app से पैसा कमाने के लिए, आप starmaker ऐप पर गाना गाकर लोगों को प्रभावित करें और जब लोग आपसे प्रभावित होंगे तो आपको diamond मिलेगा और आप उस डायमंड को पैसा के convert करके पैसा कमा सकते हैं।

Starmaker app पर Brand Sponsorship के जरिए पैसा कैसे कमाएं?

Follower बढ़ाकर आप इस app पर Brand Sponsorship के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। आपको अपना brand बनाने के लिए follower बनाना होगा। जितना ज्यादा लोग आपको पसंद करेंगे उतना ही बड़ा आपका brand होगा और तब आप brand से भी पैसा कमा सकते हैं।

Brand sponsorship से पैसा कमाने के लिए आपको इन पर पर अपनी पहचान बनाने होने। जब आपका पहचान बना जाएगा तब आपको लोग follow भी करेगें। कोशिश करे जितना चाहें आप प्रेक्टिस करे और तब आप starmaker app पर गाना को upload करें। आप अच्छी से अच्छी संगीत गाते हैं तो लोग आपका लोकप्रिय होंगे और follower बढ़ेंगे, जितना ज्यादा follower बढ़ेगा उतना बड़ा brand होंगे और आप तब ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाएंगे।

अगर आप एक अच्छा कलाकर है तभी इन ऐप पर पैसा कमा सकते ऐसा नहीं, अगर आप प्रतिदिन प्रेक्टिस करके गाना को अपलोड करते हैं तो आप भी एक सफल गायक बन सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है।

Starmaker app से कमाया हुआ पैसा कैसे निकालें?

आप आसनी से starmaker app से कमाया हुआ पैसा निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको account number डालना होता है आप जिस भी account में starmaker app से कमाया हुआ पैसा लेना चाहते हैं उसमें ले सकते हैं। काम इतना ही है कि आप जितना diamond collect किए हैं सभी को rupees में convert करके आप apply कर सकते हैं apply करते वक्त वही एकाउंट नंबर डाले जिसमें आप इससे से कमाया हुआ पैसा लेना चाहते हैं। आप किसी का भी अकाउंट नंबर दे सकते हैं।

आप सोच रहे होंगे क्या असली पैसा Starmaker app से मिलता है, जी हां दोस्तों Starmaker appसे कमाया हुआ पैसा असली होता है इस पैसे को आप अपने अकाउंट में 30 या 60 दिनों के अंदर अंदर में ले सकते है।

अगर ऐसा रहता तो आज दुनिया भर में 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस app को डाउनलोड नहीं करते ।पूरे दुनिया भर में 10 करोड़ से अधिक लोग starmaker app को डउनलोड किए हैं और उससे असली पैसा कमा रहे हैं आप भी

Starmaker पर गाना गाने से क्या होता है?

यहाँ पर गाना गाने से पैसा के साथ साथ पहचान भी बनता हैं। अगर आप में भी गाना गाने की कलाकारी है तो आप भी इन पर star गायक बन कर पैसा कमा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपके पास Starmaker पर बहुत सारे follower हो जायेंगें तो आप अपना खुद का एक बहुत बड़ा brand समझेंगे और बड़ी बड़ी कंपनियां आप से contact करेगी और आप उनका प्रचार प्रसार करेंगे तो उससे भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप बहुत अच्छा गाते हैं तो लोग आपको पसंद करेंगे और आपको follow करेंगे इससे आपका लोकप्रियता बढ़ेगा। और जितना ज्यादा लोग आपको पसंद करेंगे उतना ही ज्यादा followers होंगे और उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकेंगे।

Starmaker app Download कैसे करें?

आप starmaker app को Google Play Store से download कर सकते हैं या चाहें तो Apple Play Store से भी इसको download कर सकते हैं। बहुत आसान है starmaker app को download करना। अगर आप एक android यूजर है तो आप google play store से Starmaker app को download कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप IOS के लिए STARMAKER APP DOWNLOAD करना चाहते हैं तो आप apple play store से इस app को download कर सकते हैं।

Google Play Store से आप starmaker app को download करना चाहते है तो नीचे लिखें गए स्टेप को पढ़े।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाईल फोन के play store application को open कर ले।
  • अब आप google play store के search बार में सर्च करे Starmaker अब आपके सामने बहुत से Starmaker app दिखाया जायेगा जिनमें से आप उस application को download कर जिसका raring 4.3 एवं 10 करोड़ से ज्यादा लोग download किए हैं।
  • अगर आप direct यही से Starmaker app को download करना चाहते हैं तो

Starmaker app का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप इस पोस्ट को अभी तक शुरु से पढ़ते आ रहे हैं तो आपको पता चल गया होगा कि starmker app एक singing यानी गाना गाने वाला application हैं जहा पर आप गाना गाकर पैसा के साथ साथ नाम और अपनी लोकप्रियता बढ़ा सकते हैं। अब हम सब जानेंगे कि इनके app का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है आइए अब एक एक स्टेप को समझते हैं।

  • सबसे पहले आप starmaker app को Google Play Store से डाउनलोड कर ले। Download करने के बाद मोबाइल नंबर देकर starmaker ऐप को ओपन करे।
  • अब starmaker पर गाना गाने के लिए, karaoke Music पर क्लिक करें।
  • karaoke music पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत से karaoke music दिखाया जायेगा आप जिस भी song को चाहें select कर सकते हैं।
  • Music select करने के बाद sign in बटन पर क्लिक करें इससे गाना लोडहोकर play होने लगेगा और lyric भी show होने लगेगा।
  • अब आप जिस गाना को choose किए हैं उस गाना को सुनकर या चाहें तो lyric भी देखकर गाना गाकर अपलोड कर दें।
  • अगरआपका voice effect अच्छा नहीं आ रहा है तो आप अपने मोबाईल फोन से headphone connect कर के गाना को record कर सकते हैं। और बाद में भी edit कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो video भी रिकॉर्ड करते समय headphone connect कर सकते हैं और बाद मे उसे जितना चाहें जरुरत के हिसाब से उसे voice effect बढ़ा या घटा सकते हैं।
  • इस प्रकार से इन app का इस्तेमाल किया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें:- वेस्टिज से पैसे कैसे कमाएं?

FAQ

स्टार मेकर क्या है?

स्टार मेकर एक singing application है जिसे आप अपने मोबाईल या IOS में डाऊनलोड कर के और गाना गाकर लोकप्रिय बन सकते है और पैसा भी कमा सकते हैं।

स्टार मेकर का मालिक कौन है?

starmaker एक अमेरिकी कम्पनी है, जिसका CEO या co- founder “Jeff Daniel” है।

स्टारमेकर एप से क्या होता है?

starmaker app पर आप गाना गाकर पैसा कमा सकते हैं।

स्टार मेकर पर गाना गाने से क्या होता है?

starmaker app पर गाना गाने से पैसा के साथ साथ लोकप्रिय भी बनते हैं और नाम भी कमाते हैं अगर आप गाना गाकर लोकप्रिय हो जाते हैं तो।

समापन

मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया हूं कि कैसे आप इस app से पैसे कमा सकते हैं। Starmaker app क्या है इसका founder कौन है कहा कि ऐप है सभी कुछ इस आर्टिकल में बताया हूं। इसके अलावा मैं ये भी बताया हूं कि कैसे आप इस app से कमाया हुआ पैसा निकाल सकते है। Starmaker app download करना और इस्तमाल करना और इस पर गाना गाकर पैसा कमाना बताया हूं। आपको मेरे द्वारा बताया गया इंफॉर्मेशन कैसे लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप इसी तरह के पोस्ट को पढ़ने के लिए पेज को लाइक करें अपने दोस्तों के पास शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *