House नंबर कैसे पता करें | ऐसे चेक करे अपना मकान नंबर या गृह संख्या

वैसे तो कई सारे नंबर होते हैं जिसका उपयोग हमारे दैनिक जीवन में होता ही रहता है लेकिन आज मैं बताने वाला हूं House नंबर जिसका मतलब होता है गृह संख्या उसको कैसे पता किया जा सकता है। जी हां दोस्तों House नंबर जिसको मकान नंबर या गृह संख्या भी कहा जाता है इसका जरुरत कहीं न कहीं पड़ता ही रहता है इस लिए इस नंबर को निकाल कर रख लेनी चाहिए। House नंबर कैसे पता करें ऐसे चेक करे अपना मकान नंबर या गृह संख्या।

House नंबर कैसे पता करें यह बात बहुत सारे लोग सोचने लगते है उस समय जब इसका काम पड़ता है ऐसे में पता होनी चाहिए इसको कैसे निकाला जा सकता है इस नंबर को 2 तरीकों से निकाला जा सकता है अगर आपके पास मोबाइल फोन है तो आप आसानी से इसे निकाल सकते हैं या अगर नहीं भी हैं तो भी आप इसको निकाल सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में House नंबर निकालने के अलग अलग तरीका बताया गया है आपको जो तरीका सटीक लगे उसे अपना कर आप अपना गृह संख्या निकाल सकते हैं। गृह संख्या निकालने से पहले इसके बारे में जान लेते हैं यह क्या होता है इसका क्या उपयोग है इसका क्या फायदे हैं और बहुत कुछ तो आइए आज के इस आर्टिकल को शुरू करते है।

House नंबर क्या होता है?

वैसे नंबर जिससे यह पता लगाया जाता है कि किसी का घर किस स्थान पर बसा हुआ है चाहे वह रूरल एरिया हो या अर्बन वहीं नंबर House नंबर होता है। आपके घर तक कभी ना कभी किसी ना किसी डाक पोस्ट तो आया ही होगा वह आपके घर तक इसी नंबर के सहारे पहुंचता है।

जिस प्रकार से किसी न किसी चीज की एक आईडी होती है उसी प्रकार से यह नंबर घर का आईडी होता है। जब आपका कोई सामान डाक के द्वारा आता है तब ढकने आपका हाउस नंबर के सहारे आप तक आपके सामान को पहुंचाता है चाहे आप किसी भी एरिया में रह रहे हैं इससे कोई बहस नहीं आप और रूरल एरिया में है तो भी और अर्बन एरिया में तो भी आपके घर का एक आईडी है जिसे हाउस नंबर कहते है।

ऑनलाइन के माध्यम से जब आप कोई सामान ऑर्डर करते हैं तब आपका सामान आप तक कैसे पहुंचता है इस बात पर आप कभी गौर किए हैं, delivery देने वाले को कैसे पता रहता है आपका घर कहां है और नहीं उस समय भी आपके हाउस नंबर यानी गृह संख्या से आपके निवास स्थान का पता लगाया जाता है तब जाकर आपका सामान आप तक पहुंचाता है।

इन्हें भी पढ़ें Domicile certificate क्या होता है?

House नंबर कैसे पता करें?

अभी तक मैंने आपको बताया हाउस नंबर क्या होता है और यह भी मैंने बताया इसको कितने तरीके से निकाला जा सकता है अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं और आपके पास मोबाइल फोन है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से भी इस नंबर को पता कर सकते हैं अगर नहीं तो दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं जो मैं अभी आपको बताने वाला हूं।

चाहे आप किसी भी एरिया में रह रहे हैं रूरल एरिया या अर्बन एरिया और आपके पास मोबाइल फोन है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कैसे House नंबर पता कर सकते हैं इसके बारे में अभी मैं आपको बताने जा रहा हूं।

Online से House नंबर कैसे पता करें?

सबसे पहले आप अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को खोल दीजिए और उसमें सर्च बार में टाइप कीजिए Open National voter service portal इतना काम करने के बाद सबसे ऊपर एक वेबसाइट NVSP करके आएगा जो ऑफिशियल वेबसाइट होगा। उस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज आपके सामने खुलकर आएगा जो नीचे दिया गया है।

NVSP OFFICIAL PORTAL WEB PAGE

ऊपर दिए गए पेज में बहुत सारे फंक्शन आप देख रहे होंगे जिनमें से आप Download Electoral Roll PDF पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आपके सामने अब एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको अपना स्टेट select करना होगा। वो पेज किस तरह से रहेगा नीचे आप देख सकते हैं।

ऊपर के इमेज में आप देख रहे होंगे state select करने को कहता है, यानी आप जिस भी राज्य से में रहते हैं उस राज्य को चुने एवं GO बटन पर क्लिक कर दें। बताना चाहूंगा आप अपना राज कैसे चुनेंगे सेलेक्ट के बगल में नीचे की तरफ एरो का निशान है उस पर क्लिक करने के बाद बहुत से राज्य का नाम आपको देखने को मिलेगा जिनमें से आप अपना राज्य चुन लें। इतना काम करने के बाद कुछ इस तरह का पेज आपके सामने आएगा जो नीचे हैं।

ऊपर के दिए गए पेज में आप देख रहे होंगे लाल रंग से घेरा लगाया गया है जिसमें लिखा हुआ है Electrol final Roll उसी पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जो नीचे दिया गया है जिसे आप देख सकते हैं।

अब आप ऊपर के इमेज में देख रहे होंगे जिला का नाम विधानसभा का नाम पार्ट नंबर या नाम यानी जिस स्थान पर आप सब वोट देने के लिए जाते हैं उस स्थान का नाम इन तीनों चीजों को भरने के लिए आपको कहता है आप जिस भी जिला में रहते हैं उस जिला का नाम भरदे आपके विधानसभा क्या है उस विधानसभा का नाम भरे एवं आप जिस विद्यालय या स्थान पर वोट देने जाते हैं उसका नाम चुने एवं दिए गए कैप्चा को भर दे और Show बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ डाउनलोड होकर आ जाएगा जिसमें वोटर लिस्ट का पीडीएफ होगा इनमें से आप अपना नाम खोज सकते हैं हां नाम खोजने में थोड़ा समय लग सकता है जैसे ही आप अपना नाम खोज लेते हैं उसमें आपका नाम आपके पिताजी का नाम आपका उम्र गृह संख्या इत्यादि भरा हुआ रहता है और साथ में आपका फोटो भी लगा हुआ रहता है। अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है यह क्या कह रहा है तो आप नीचे फोटो को देखकर समझ सकते हैं और गृह संख्या पर लाल रंग से घेरा लगाया गया है जिसे आप देख सकते हैं।

इस तरह से आप अपना गृह संख्या निकाल सकते हैं आशा करता हूं आपको यहां तक बिल्कुल सही तरीका से समझ में आ गया होगा अब आगे चलते हैं जिसके पास ऑनलाइन की सुविधा नहीं है वह ऑफलाइन तरीके से कैसे इस नंबर को पता कर सकते हैं इसके प्रोसेस को समझते हैं।

Offline से House नंबर कैसे पता करें?

अभी जो मैंने आपको तरीका बताया हूं गृह संख्या निकालने का यह तरीका उन लोगों के लिए है जिन लोगों के पास मोबाइल फोन है और इंटरनेट की सुविधा है लेकिन अब मैं बताने जा रहा हूं जिसके पास मोबाइल फोन नहीं है और इंटरनेट की सुविधा नहीं है वह गृह संख्या यानी हाउस नंबर कैसे पता कर सकते हैं। तो आइए अब जानते हैं Offline से House नंबर कैसे पता करें? चाहे आप किसी भी क्षेत्र में रहते हैं रूरल क्षेत्र में या अर्बन क्षेत्र में दोनों के लिए यह तरीका बराबर है।

अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं और अपना गृह संख्या यानी house नंबर पता करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने पंचायत के मुखिया के पास जाइए और वहां पर आप अपने पंचायत का वोटर लिस्ट मांगिए। उस वोटर लिस्ट में आप अपना नाम खोजिए अगर आपके नाम से वोटर लिस्ट नहीं बना हुआ है तो आप अपने माता-पिता या अपने अभिभावक का नाम भी खोज सकते हैं। जैसे ही आपके परिवार का किसी सदस्य का नाम आपको मिल जाता है उस सदस्य के नाम के नीचे गृह संख्या लिखा हुआ रहता है जिसे आप ऊपर के तरीका में देखे हैं जहां पर फोटो से आपको समझाया गया है। अगर आपको ध्यान नहीं है तो आप नीचे के फोटो को देख सकते हैं।

आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते हैं गृह संख्या को लाल रंग से गहरा लगा दिया गया है। उसी प्रकार से आप के वोटर लिस्ट में आपके नाम के नीचे आपका गृह संख्या लिखा होगा आप अपना गृह संख्या नोट कर लीजिए या फिर याद कर लीजिए ताकि बाद में आपको काम दे।

अगर जो व्यक्ति गांव के इलाका में ना रहता हो शहर के इलाका में रहता हो उसके लिए क्या हो सकता है इस नंबर को निकालने का प्रोसेस दोस्तों मैं बताना चाहूंगा अगर आप शहर के इलाका में रहते हैं तो आपके यहां यह पंचायत का झमेला नहीं होता है नगर निगम होता है जहां पर जाकर आप अपना वोटर लिस्ट पता कर सकते हैं और वहां पर भी same तरीका आप अपना गृह संख्या पता कर सकते हैं। तो इस तरह से House नंबर यानी गृह संख्या निकाला जाता है आशा करता हूं आपको समझ में आ गया होगा।

FAQ

मकान नंबर कैसे पता किया जाता है?

मकान नंबर Online और Offline दोनों तरीकों से पता किया जा सकता है।

अपने घर का मकान नंबर कैसे चेक करें?

आप चाहें तो online या फिर offline के माध्यम से मकान नंबर चेक कर सकते हैं जिसका पुरा प्रोसेस इस आर्टिकल में लिखा है आप पढ़ सकते हैं।

मकान नंबर कितने अंक का होता है?

मकान नंबर दो अंकों का होता है या फिर चार अंकों का ये बताना बहुत मुस्कील है क्योंकि ये उस पर निर्भर करता है की आपके पंचायत या फिर नगर निगम में कितने ज्यादा घर है।

House नंबर का मतलब क्या होता है?

House नंबर का मतलब होता है गृह संख्या।

क्या गृह संख्या और House नंबर एक ही होते हैं?

जी, हां

समापन

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया House नंबर कैसे पता करें एवं साथ ही साथ इसके दो तरीके भी बताए ऑनलाइन के माध्यम से और ऑफलाइन के माध्यम से अगर आपको समझ में आया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं एवं इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें एवं सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर दें।

अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े होंगे तो आप इसमें समझे होंगे House नंबर क्या होता है? एवं Online से House नंबर कैसे पता करें? तथा Offline से House नंबर कैसे पता करें? इन सभी प्रोसेस को विस्तार पूर्वक लिखा गया है जिसे आप समझे होंगे। तो आज के इस पोस्ट में बस इतना ही फिर मिलते हैं अगले पोस्ट में आप अपना मूल्य समय निकाल कर इस पोस्ट को पढ़े इसके लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *