CIF नंबर क्या होता है? – किसी भी बैंक का CIF नंबर कैसे निकालें [ आसान तरीका]

जब कोई व्यक्ति किसी बैंक में खाता खुलवाते है उस समय उसको एक बैंक पासबुक मिलते हैं बैंक के द्वारा और उस पासबुक पर अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, अकाउंट होल्डर नाम, अधार नंबर और कई सारे चीजें लिखीं होती हैं जिससे बैंक और खाताधारक दोनों सुरक्षित रहे। इसके अलावे बैंक पासबुक पर CIF नंबर नहीं लिखा हुआ रहता है। ऐसे में खाताधारक को ये बात को लेकर समस्या रहता है कि आखिर में ये cif number kya hota hai ये किस काम के लिए इसका उपयोग किया जाता है। अगर कोई काम आ जाए तो किसी भी बैंक का CIF नंबर कैसे निकालें ये सब सोचते रहते हैं।

आज के इस पोस्ट में CIF नंबर के बारे में लिखा गया है। और ये भी बताया गया है कि ये क्या होता है, इसको बैंक में कैसे प्राप्त किया जा सकता है और इसका काम कहा कहा लगता और बहुत कुछ इस आर्टिकल में बताया गया है जो सभी के सभी CIF नंबर के बारे मे होगा। कभी कभी खाताधारक ये भी पूछते हैं कि CIF नंबर का FULL FORM क्या होता है ये भी इस पोस्ट में सामिल किया गया है और इसका ANSWER बताया गया है। आइए आज के इस पोस्ट को शुरू करते हैं और पढ़कर जानते हैं CIF नंबर के बारे में।

cif number kya hota hai

CIF नंबर क्या होता है?

सभी खाताधारक को बैंक के द्वारा पहचान के लिए एक नंबर दिया जाता है, वही CIF नंबर होता है। आगर इसको आसान शब्दों में समझें तो CIF नंबर एक ऐसी नंबर होती हैं जिसको बैंक होल्डर को दिया जाता है और उससे ये पता लगाता है कि सही में ये बैंक का होल्डर है या नहीं , जिस भी खाता का सीआईएफ नंबर मांग रहे हैं उस खाता का। यानी जब आप बैंक से CIF नंबर का मांग करेगें तो बैंक से आपका पुरा पता पुछा जाएगा और बैंक स्पष्ट हो जाएगा की सही में आप जिस भी बैंक अकाउंट नंबर पर सीआईएफ नंबर मांग रहे है वास्ताब में आप उस खाता का मालिक आप ही हैं। cif number kya hota hai

अगर अभी तक आप नही समझे हैं कि CIF नंबर क्या होता है तो आइए इसके बारे में और कुछ जानते हैं। जब आप किसी बैंक में खाता खुलवाते है उस समय आपका पूरा डिटेल्स ले लिया जाता है ताकि भविष्य में किसी तरह का कोई आपको या बैंक को दिक्कत ना हो। बैंक के द्वारा सभी खाताधारकों के लिए अलग-अलग सीआईएफ नंबर तैयार किया जाता है जिसमें बैंक खाता धारकों का पूरी डिटेल्स मौजूद रहता है इसलिए कि भविष्य में कभी भी किसी तरह का कोई त्रुटि पाए जाने पर उसका हल निकल सके सीआईएफ नंबर में Account holder details, Personal details, Nominee details इत्यादि रहता है।

बैंक के द्वारा जो सभी खाताधारकों को सीआईएफ नंबर दिया जाता है उसमें सारी डिटेल्स रहता है और मजे की बात तो यह है कि उस डिटेल्स को कोई और नहीं देख सकता है केवल खाताधारक ही उस डिटेल्स को देख सकते हैं। और बात आती है खाताधारक इस डिटेल्स को कब देखेंगे खाताधारकों इसका जरूरत कब पड़ेगा तो मैं आपको बता दूं cif number kya hota hai कि जब भी कोई खाताधारक यह सोचता है कि अब मैं अपना बैंक अकाउंट नंबर किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करवाना चाहता हूं तो उस समय सीआईएफ नंबर बैंक के द्वारा लिया जाता है तभी बैंक अकाउंट एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर होता है। इस प्रकार सीआईएफ नंबर का एक खाताधारक के लिए यह भूमिका निभानी पड़ती है।

और तो और सीआईएफ नंबर से यह पता चलता है कि कोई भी खाता धारक यूनिक है या नहीं या नहीं यह नंबर एक खाता धारक को यूनिक पहचान के लिए दिया जाता है। सभी खाताधारकों का एक यूनिक पहचान होता है इस नंबर से। अभी तक मैंने आपको बताया सीआईएफ नंबर क्या होता है अब मैं आपको बताने जा रहा हूं इस का फुल फॉर्म क्या होता है क्योंकि खाताधारकों के द्वारा यह भी पूछा गया है कि इस का फुल फॉर्म क्या होता है। आइए जानते हैं सीआईएफ नंबर का फुल फॉर्म क्या होता है।

CIF नंबर का FULL FORM क्या होता है?

CIF नंबर का FULL FORM होता है – Costomer information file जब कोई व्यक्ति किसी बैंक में खाता खुलवाते है तो उसको ये बात जानना बहुत जरूरी है कि आखिर में ये सीआईएफ का फुल फॉर्म होता क्या है क्यूंकि जब तब आप किसी के बारे में जानेंगे नहीं तब तक उसका उपयोग कैसे करेंगे। आपने इसका फुल फॉर्म तो जान लिए क्या आप ये जानें की इसका मतलब क्या होता है। आइए जानते हैं इसका मतलब।

इसका full form होता है customer यानी कोई भी खाताधारक जो किसी न किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते है वही हुआ customer और information इसका मतलब हुआ जो भी customer जिस बैंक में खाता खुलवाया है उसका पुरा details एवं file का मतलब हुआ कि customer का सारा डाटा एक file में सेव किया गया है। इस प्रकार इसका मतलब है की किसी भी बैंक खाताधारक का पुरा पता यानी personal details, account details, उसका nominee details और सभी डाटा जो इस के माध्यम से बैंक के पास होती है जिसे कोई दूसरा नहीं बल्कि इसे बैंक खाताधारक स्वयं देख सकेंगे।cif number kya hota hai

CIF नंबर बैंक से कैसे पता करें?

अभी तक मैंने आपको बताया सीआईएफ नंबर होता क्या है इसका फुल फॉर्म क्या होते हैं और अब मैं आपको बताने जा रहा हूं इसको किसी भी बैंक से पता कैसे किया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले आपको इस बात को समझना होगा कि सीआईएफ नंबर को और कई अन्य नामों से जाने जाते हैं जो इस प्रकार है। CRN नंबर, Customer ID, User ID इसके अलावा इस नंबर को sbi बैंक में और cbi बैंक में cif नंबर कहा जाता है। अब आपको पता चल गया होगा कि सीआईएफ नंबर का ही दूसरा रूप है Customer ID, user ID, CRN नंबर ये सभी।

अब जानते हैं सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त किया जा सकता है। जब आप किसी बैंक में खाता खुलवाते हैं उस समय आपको एक बैंक पासबुक दिया जाता है उस बैंक पासबुक पर आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इत्यादि सभी डिटेल्स होते हैं इसके अलावा यह भी होते हैं सीआईएफ नंबर जो आपके बैंक पासबुक के सबसे पहले पेज पर लिखा हुआ रहता है, तो आप वहां से इसको देख सकते हैं।

इसके अलावा आप इस नंबर को पता करने के लिए बैंक पर भी जा सकते हैं बैंक मैनेजर से भी आप इस नंबर को पता कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने साथ में अपना बैंक पासबुक लेकर जाना होगा और साथ ही कोई आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो आप आसानी से अपने बैंक पासबुक स्टेटमेंट में इस नंबर को देख सकते हैं। इस प्रकार आप कई तरीकों से इस नंबर को पता कर सकते हैं।

CIF नंबर के फायदे – Benifits

वैसे तो जो भी चीज का निर्माण होता है उसका कुछ ना कुछ फायदा तो जरूर होता है उसी तरह से अगर आप एक बैंक खाता धारक हैं तो आपको यह चीज पता होनी चाहिए कि बैंक में जो आपको सीआईएफ नंबर मिला हुआ है उसका फायदा क्या है आप उसका उपयोग कहां कर सकते हैं इसका लाभ आप कहां उठा सकते हैं आइए इन सब के बारे में अब जानते हैं।

इसके कई सारे फायदे हैं जहां तक की बात है इस नंबर के माध्यम से आपका सारा डिटेल्स जैसे कि आपका नाम पिता का नाम माता का नाम बैंक अकाउंट डिटेल्स बैंक अकाउंट्स में जो नॉमिनी का नाम आपने दिए हैं बैंक खाता खुलवाते समय उसका डिटेल और बहुत कुछ इस नंबर के माध्यम से बैंक के पास सभी डाटा सेव रहते हैं ताकि भविष्य में कभी भी अगर आप किसी तरह का कोई परेशानी में पड़े या फिर बैंक तो उसे आसानी से सॉल्व किया जा सकता है।

इसका खास बात तो यह है कि इस नंबर को और कोई दूसरे व्यक्ती नहीं देख सकते हैं। अगर आप उसको नहीं बताते हैं तो यानी आपके अलावा इस नंबर को कोई और नहीं देख सकता है बाकी बैंक के पास यह सारा डिटेल रहता है। इस प्रकार एक फायदा और हैं जब आप अपने अकाउंट नंबर को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उस समय आपको इस नंबर का जरूरत पड़ता है इस स्थिति में अगर आपके पास यह नंबर नहीं है तो शायद आप अपने अकाउंट नंबर को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करवाने में दिक्कत है कि सामना महसूस करेंगे। और अगर यह नंबर आपके पास है तो आप आसानी से बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवा सकते हैं इस तरह इसके फायदे हैं।

इस नंबर का उपयोग इसलिए किया जाता है ताकि किसी भी खाताधारक को एक यूनिक तरीका से पहचाना जा सके। इसका यह भी एक फायदे हो गया कि आप भी अपने बैंक में एक यूनिक कस्टंबर है। इस प्रकार सीआईएफ नंबर का कई सारे फायदे हैं जिसे पढ़कर आप समझ गए होंगे।

CIF नंबर के नुकसान

वैसे तो जिस चीज का जितना फायदे होते हैं उतना नुकसान भी होता है उस स्थिति में आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी उसी प्रकार सीआईएफ नंबर के बारे में आप सोच रहे होंगे आखिर इसमें क्या नुकसान हो सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि किसी भी चीज को नुकसान होना व्यक्ति खुद जिम्मेवार होता है कुछ ऐसे गलतियां जो आप को नुकसान पहुंचा सकती हैं और अगर आप सावधानी बरतनी चाहती है तो आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।

सिर्फ बैंक के कार्यों में ही नहीं बल्कि और किसी अन्य फिल्में भी आपको समझदारी से काम करना पड़ता है मान लेते हैं आपका अकाउंट खुला हुआ है उसमें कुछ पैसे हैं और आप थोड़ा सा भी मिस्टेक के कारण किसी को अपना अकाउंट नंबर या फिर एटीएम नंबर बता देते हैं और उसको एटीएम कार्ड दे देते हैं तो सो भाभी के बाद है वह आपके अकाउंट से पैसा निकाल ही लेगा। इसमें कमजोरी किसकी है तो आपकी क्योंकि आपने ही एटीएम कार्ड दिए थे और पिन नंबर बताएं उसी प्रकार से जब आप सीआईएफ नंबर किसी को नहीं बताते हैं तो आपको किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा।

सीआईएफ नंबर के सारे सिक्योरिटी बैंक के पास होते हैं आप निश्चिंत रहें बस आप किसी को यह ना बता दें कि मेरा सीआईएफ नंबर इतना है। उसके बावजूद आपका किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा आप इस बात से निश्चिंत रह सकते हैं। सीआईएफ नंबर के माध्यम से आपका पूरी जानकारी यानी फुल डिटेल्स उसमें रहता है अगर आप किसी को यह नंबर बताते हैं तभी आपका पूरे जानकारी और डिटेल्स उसको मालूम पड़ेगा अन्यथा वह नहीं जान पाएंगे इसलिए यह नंबर आप किसी को न बताएं और सुरक्षित रहे।

Call या SMS के माध्यम से CIF नंबर निकालें।

वैसे तो आपके बैंक पासबुक पर CIF नंबर मिल ही जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो इस स्थिति में आप कैसे सीआईएफ नंबर जान सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए पैराग्राफ को पूरे ध्यान से पढ़ें आपको पता चल जाएगा कि किस तरह से कॉल या एसएमएस के माध्यम से सीआईएफ नंबर निकाला जा सकता है।

अगर आप एक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का खाताधारक हैं आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाए हैं तो आप अपना सीआईएफ नंबर कैसे पता करेंगे मैं अभी बताने जा रहा हूं। cif number kya hota hai

10 अंकों का एक टेलीफोन नंबर जो आपको सीआईएफ नंबर पता करने में सहायता कर सकती हैं। तो वह नंबर आप कहां से पता करेंगे मैं अभी बता रहा हूं नीचे लिखे लिखा हुआ है उस नंबर को आप नोट कर ले और उस पर कॉल करें इससे आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एक कॉल लगेगा और आपको सीआईएफ नंबर बताने में सहायता मिलेगी। 1800221911

पासबुक के उपयोग से CIF नंबर पता करें।

वैसे तो कई सारे तरीका है सीआईएफ नंबर निकालने का लेकिन मैं आपको सबसे आसान और सटीक तरीका बताने जा रहा हूं जिससे आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा और बस आप अपने घर पर बैठकर सीआईएफ नंबर को पता कर सकते हैं।

आपको जो बैंक के द्वारा बैंक पासबुक मिला हुआ है उस पासबुक को खोले। पासबुक के पहला पेज पर ही आपका पर्सनल डीटेल्स, पिता का नाम, माता का नाम, अकाउंट होल्डर नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, नॉमिनी नाम इत्यादि कई सारे चीज देखने को मिलेगी। इसके अलावा सीआईएफ नंबर भी आपको देखने को मिल जाएगा। CIF नंबर पता करने में आपको परेशानी हो सकती हूं क्योंकि सीआईएफ नंबर को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे कि customer ID, user ID, CRN नंबर।

अगर आप इन बातों को समझ गए हैं cif number kya hota hai सीआईएफ नंबर को और क्या क्या कहते हैं तो आप अपने घर पर रहते हुए भी सीआईएफ नंबर को पता लगा सकते हैं। यह रहा पासबुक के माध्यम से सीआईएफ नंबर पता करने का तरीका। जो सबसे सटीक और आसान तरीका है बिना किसी परेशानी के सीआईएफ नंबर मिल सकता है।

बैंक से CIF नंबर कैस पता करे?

कभी-कभी कुछ लोग सीआईएफ नंबर खोजते खोजते परेशान होने लगते उसको पासबुक के माध्यम से सीआईएफ नंबर नहीं मिलते हैं तो उस स्थिति में उसको क्या करना चाहिए उसको सीआईएफ नंबर कहां से मिलेगा क्या क्या सोचना चाहिए आइए जानते हैं अगर पासबुक से सीआईएफ नंबर नहीं मिले तो कहां से मिलेगा।

आप बैंक जाकर भी CIF नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक पहुंचना होगा आप जिसे भी बैंक में खाता खुलवाए हुए हैं उस बैंक पर आप पहुंचे और वहां पर मौजूद अधिकारी से बातचीत करें सीआईएफ नंबर के बारे में।cif number kya hota hai बातचीत के बाद अधिकारी आपसे आपका अकाउंट नंबर मांगेगा जो आपको देना होगा और साथ में हो सकता है कुछ और आईडी प्रूफ के तौर पर मांग ले तो आपको आईडी प्रूफ साथ में ले जाना होगा वैसे इसकी जरूरत नहीं है फिर भी अगर समय पड़ गया तो आप को दिखाना पड़ेगा।

आपका अकाउंट नंबर लेकर बैंक अधिकारी आप का सीआईएफ नंबर बता देगा अब आप जहां चाहे जब चाहे इसका उपयोग कर सकते हैं ध्यान रहे किसी को यह नंबर नहीं बताना चाहिए अपने सिक्योरिटी के लिए क्योंकि आप इससे पहले इस आर्टिकल में पढ चुके हैं इस नंबर के माध्यम से आपका पर्सनल डिटेल एवं सभी कुछ इसमें सेव रहता है।

Customer care नंबर पर कॉल करके CIF नंबर कैस पता करें?

आप चाहे तो आसानी से कस्टमर केयर के पास कॉल करके CIF नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए आपको कस्टमर केयर के पास कॉल करना होगा और अपना अकाउंट का सारे इंफॉर्मेशन बताना होगा। आइए जानते हैं आपको कस्टमर केयर नंबर कहां से मिल सकता है।

कस्टमर केयर का नंबर पता करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आपको जो बैंक के द्वारा बैंक पासबुक दिया गया है आप उस पासबुक को खोलें और पासबुक का पहला ही पेज पर आपको कस्टमर केयर का नंबर सबसे नीचे देखने को मिल जाएगा आप वहां से अपने मोबाइल फोन में उस नंबर को डायल करके कस्टमर केयर के पास कॉल लगा करके उनसे बात करके इस नंबर को ले सकते हैं।

ध्यान रहे इस बात की जिस समय आप कस्टमर केयर के पास कॉल कर रहे होते हैं उस समय आपका पासबुक आपके साथ में हो क्योंकि आप से कस्टमर केयर कुछ सिक्योरिटी बात भी पूछेंगे जैसे कि आपका नाम क्या है आपका अकाउंट नंबर क्या है आपका पर्सनल डिटेल्स मतलब और बहुत कुछ आप से पूछने वाले हैं तो आप या तो आपको याद है तो बहुत अच्छा या आप अपने पास बुक लेकर ही कस्टमर केयर के पास कॉल करें। किसी तरह का कोई गलत इंफॉर्मेशन आपके द्वारा दिए जाने पर सीआईएफ नंबर अधिकारी के द्वारा नहीं बताया जाएगा।

INTERNET बैंकिंग के माध्यम से CIF नंबर कैसे निकालें?

अभी तक आपने जितने भी तरीका सीखे हैं सीआईएफ नंबर निकालने का इनमें से सभी तरीका अच्छे हैं। अब मैं आपको बताने जा रहा हूं cif number kya hota hai अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे हैं तो उस के माध्यम से कैसे सीआईएफ नंबर निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है , उस बैंक के पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड नया बनाएं।
  • उसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मैं अकाउंट एवं प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • अब select your segment पर क्लिक करें।
  • अब आप का सीआईएफ नंबर शो कर दिया जाएगा यानी आपके सामने दिखा दिया जाएगा।

एक और ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं यह ऑप्शन इस प्रकार से रहेगा। View nomination and Pan details अगर आप इस पर क्लिक करते हैं तो इसके मदद से भी आप अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।

यह रहा इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग के मदद से सीआईएफ नंबर पता करने का तरीका।

E-statement के माध्यम से CIF नंबर पता करने का तरीका।

आपका खाता किसी भी बैंक में है। यह बात निर्भर नहीं करता आप अगर चाहे तो आसानी से E-statement माध्यम से CIF पता कर सकते हैं। आप सब भी जानते हैं cif number kya hota hai कि कोई भी बैंक हो प्रत्येक 1 महीना पर और प्रत्येक 3 महीना पर स्टेटमेंट निकालने का परमिशन देता है अगर आप उसे स्टेटमेंट को निकालते हैं तो उस के माध्यम से भी आप सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।

अगर आप एक महीना पर या फिर 3 महीना पर बैंक स्टेटमेंट निकालते हैं तो कैसे सीआईएफ नंबर पता करेंगे आइए जानते हैं। आपके द्वारा निकाले गए बैंक स्टेटमेंट पर आपका पर्सनल डिटेल्स के साथ-साथ आपका अकाउंट नंबर, IFSC code, nominee name इत्यादि के साथ-साथ सीआरएफ नंबर भी लिखा हुआ रहता है। जिसे आप आसानी से नोट कर सकते हैं सीआरएफ नंबर 11 अंको का होता है।

FAQ

CIF नंबर कितने अंक का होता हैं?

CIF नंबर 11 अंकों का होता है।

CIF नंबर क्या है?

सीआईएफ नंबर एक अद्वितीय संख्या है जो बैंक के द्वारा सभी ग्राहकों को प्रदान किया जाता है।

CIF का फुल फॉर्म क्या है?

Customer information file

इन्हें भी देखें:- CIF नंबर क्या होता है?

समापन

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया CIF नंबर क्या होता है? और साथ में इससे जुड़ी सभी बातों को भी सामिल किया गया। जब लोग जान लेते हैं कि cif नंबर क्या है तब सोचने लगते हैं ये कहा से मिलेगा इसके भी इस पोस्ट में बताया गया है कि किसी भी बैंक का CIF नंबर कैसे निकालें । हर एक तरीका से आपको बताने का प्रयास किया। आपको इस आर्टिकल को पढ़कर कैसा लगा हमें कॉमेंट में जरूर लिखें। और इसको अपने सम्बन्धित सभी के पास शेयर करें। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *