Bank me khata kaise kholte hai – दस्तावेज, पैसा, फॉर्म कैसे क्या होगा-

आज के इस आर्टिकल में मैं बात करने वाल हूं Bank me khata kaise kholte hai आप आसानी से किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं, इसके लिए क्या क्या प्रक्रिया है सभी के बारे में विस्तार पूर्वक से इस आर्टिकल में जानेंगे।

बैंक में खाता कैसे खुलवाए।

  • सबसे पहला स्टेप यह होता हैं की आप किस बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, जिस भी बैंक में आप अपना खाता खुलवाना चाहते हैं उस बैंक पर आपको जाना होगा। उसके बाद आप बैंक के किसी भी कर्मचारी या अफसर से खाता खुलवाने वाला फॉर्म लेंगे जो आपको बिलकुल मुफ्त में मिल जाएंगे।
  • बैंक में खाता खोलने के फॉर्म जो आपने लिए हैं उसमें सही सही जानकारी भरेंगे जिस जानकारी की मांग हो रही हैं खाता खोलने वाला फॉर्म पर।
  • बैंक में खाता खोलने वाला फॉर्म में आपको अपना व्यक्तिगत (पर्सनल) जानकारी भी सही सही देना है। और आप अपना मोबाइल नम्बर एवं ईमेल अड्रेस जरूर भरे क्योंकि जब आपका अकाउंट खुल जाएगा यानि खाता खुल जाएगा तो आप जो मोबाइल नम्बर एवं ईमेल दिए  रहेंगे उस पर संदेश आ जाएगा की आपका खाता सफलता पूर्वक खुल चुका है।
  •   जब खाता खोलने वाला फॉर्म में मांगे गए उचित जानकारी आप सही सही दे दिए हैं यानि फॉर्म में लिख दिए हैं तो अब यह खाता खोलने वाला फॉर्म और साथ ही साथ आपका कुछ दस्तावेज़ ( डॉक्यूमेंट्स) की हार्ड कॉपी यानि जेरॉक्स बैंक प्रबंधक (मैनेजर ) के पास जमा कर देना होगा।

अब आपको इंतजार करना होगा क्योंकि कुछ बैंको में तुरंत खाता को  खोल दिया जाता हैं और कुछ बैंकों में दस्तावेज जांच के लिए  5 से 10 दिन का समय लिया जाता हैं।

किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट दस्तावेज होनी चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजली बिल
  • Driving licence
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस
  • Voter ID card

ऊपर दिए गए दस्तावेज में से अगर आप के पास आधर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज तीन फोटो, और मोबाइल नंबर हैं तो भी आपको बैंक में खाता खुल जाएगा।

बैंक में कितने तरह का खाता खोला जाता है/बैंक में खाता खोलने का प्रकार।

बैंक में तीन तरह का खाता खोले जाते हैं।

  1. चालू खाता
  2. बचत खाता
  3. ऋण खाता

बचत खाता क्या है?

आइए आप बात करते हैं बचत खाता क्या है किसी भी व्यक्ति को बचत खाता खुलवाने का अधिकार है इस प्रकार के खाता में जिस व्यक्ति के नाम से खाता खुलवाया जाता है उस खाता में उस व्यक्ति के नाम से पैसा जमा रहता है या फिर पैसे का लेनदेन व्यक्ति के द्वारा किया जाता है और बैंक के द्वारा 2 परसेंट से 6 परसेंट तक का ब्याज भी दिया जाता है जो शेष पैसा व्यक्ति के खाता में जमा रहते हैं।

चालू खाता क्या है?

Bank me khata kaise kholte hai. अब समझेंगे चालू खाता के बारे में, चालू खाता उस व्यक्ति के द्वारा खोला जाता है या उस व्यक्ति के लिए अच्छा है जो व्यक्ति व्यापार करते हैं वह अपना खुद का बिजनेस करते हैं और उस बिजनेस से वह लगभग लाख से ज्यादा रुपया कमा रहे हैं तो उस व्यक्ति के लिए चालू खाता आवश्यक है क्योंकि इस खाता में बचत खाता की अपेक्षा ज्यादा पैसा की लेनदेन होती है और साथ में इस खाता में किसी तरह का कोई ब्याज नहीं दिया जाता है और मजे की बात तो यह है कि इस खाता में किसी तरह का कोई पैसे की लिमिट नहीं है कि आप 1 दिन में इतना पैसा निकासी कर सकते हैं या लगा सकते है ।

इन्हें भी पढ़ें:- वेस्टीज से पैसे कैसे कमाएं?

ऋण खाता क्या है?

ऋण खाता किसी भी व्यक्ति व्यापारी या अन्य लोगों के द्वारा खुलवाने वाले खाते में से एक है इस खाते को खुलवाने के लिए सिक्योरिटी के तौर पर कुछ दस्तावेज लिए जाते हैं और इस खाते में जो भी व्यक्ति खाता खुलवा ते हैं उसको ब्याज देना पड़ता है और एक समय सीमा रहता है कि इतने समय सीमा में आप जोड़ी ने लिए हैं उस दिन को चुका सकेंगे। एक समय सीमा भी कर दी जाती है कि आप इतने समय तक लोन ले सकते हैं।

अब आपको समझ में अच्छी तरह से आ गए होंगे कि किसी भी बैंक में आप खाता कैसे खुलवाएं सकते हैं इसमें क्या क्या दस्तावेज लगेंगे क्या क्या प्रक्रिया रहेंगे सभी चीजों को स्पष्ट रूप से विस्तार पूर्वक समझ में आ गए होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *