B.ed कोर्स क्या होता है? | पुरी जानकारी हिंदी में

वैसे तो बहुत सारे कोर्स होते हैं जिनमें से एक b.ed भी होता है अधिकतर विद्यार्थी जब 12वीं की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तब वे सोचने लगते हैं अब किस फील्ड में जाना सही रहेगा ऐसे में बहुत से लोग पसंद करते हैं शिक्षक बनना स्वभाविक बाद हैं एक शिक्षक ही देश का भविष्य है ऐसा कहा जाता है और वास्तव में आप जानते भी हैं इसलिए आज मैं इस आर्टिकल में शिक्षक बनने में लगने वाले कोर्स से संबंधित सभी बातों को हिंदी में जानकारी दी है अतः आप इन्हें पूरा पढ़े ताकि आप समझ सके कि B.ed कोर्स क्या होता है? | पुरी जानकारी हिंदी में

एक विद्यार्थी होने के नाते जितने भी प्रश्न बनते हैं वह सभी का उत्तर इसमें लिखा गया है वह भी आसान भाषा में कुछ लोग सर्च करते रहते हैं या किसी से पूछते रहते हैं बी एड में क्या क्या होता है? और इतना ही नहीं बल्कि यह भी पूछते हैं बी एड के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है? और बहुत कुछ इस कोर्स से संबंधित सर्च करते रहते हैं तो मैं विश्वास दिलाता हूं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इससे संबंधित किसी तरह का कोई समस्या नहीं रह जाएगा अगर आप इस को शुरू से अंत तक पढ़ लेते हैं तब । B.ed कोर्स क्या होता है? | पुरी जानकारी हिंदी में

इस कोर्स में नामांकन लेने के बाद या पहले विद्यार्थी लोग जानना चाहते रहते हैं की B Ed में कितने सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं? इस चीज को भी बहुत आसानी से लिखा गया है ताकि आप इसको पढ़कर समझ सके। एक बहुत सी आतंक जो अक्सर पूछे जाते हैं क्या बी एड सीखना आसान है? तो मैं बताना चाहूंगा दुनिया का हर एक चीज आसान होता है बस आप इसको करने का तरीका बदल दें और अपने दृढ़ संकल्प को बढ़ा दे तब जाकर वह आसान हो जाता है। और भी बात जैसे कि विद्यार्थी लोग जानना चाहते होंगे कि इस कोर्स को करने में कितने पैसे खर्च होते हैं और साथ ही साथ इस कोर्स को कौन कौन कर सकता है इसको करने में कितना समय लगता है क्या योग्यता होनी चाहिए क्या अहड़ता होनी चाहिए इत्यादि सभी कुछ हिंदी भाषा में लिखा गया है जिसे आप पढ़ कर समझ सकते हैं तो आइए शुरू करते हैं।

B.ed कोर्स क्या होता है? | पुरी जानकारी हिंदी में

B.ed कोर्स क्या होता है ?

ऐसा कोर्स जिसे पूरी कर लेने के बाद अभ्यार्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए योग्य माने जाते हैं अर्थात यह एक ऐसा कोर्स जिससे करने के बाद हर कोई शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठकर तथा उस परीक्षा में सफल होकर एक सरकारी या प्राइवेट शिक्षक बन सकते हैं यही b.Ed कोर्स होता है। इस कोर्स का मतलब होता है बैचलर ऑफ एजुकेशन अर्थात जब भी कोई विद्यार्थी बैचलर डिग्री पूर्ण कर लेता है उसके बाद वह इस कोर्स के लिए योग्य माने जाते हैं यानी इस कोर्स को वह कर सकते हैं। इस कोर्स को अन्य नाम से भी जानते हैं जो है शिक्षक का ट्रेनिंग अर्थात इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थी को कहा जाता है कि अभी वह शिक्षक का ट्रेनिंग दे रहे हैं तब जाकर भविष्य में इस ट्रेनिंग को पूर्ण कर लेने के बाद वह एक सफल शिक्षक बन सकते हैं। B.ed कोर्स क्या होता है? | पुरी जानकारी हिंदी में

उम्मीद है आप समझ गए होंगे b.Ed कोर्स क्या होता है इससे संबंधित और कुछ बातें जानते हैं जिसे जानने के बाद आपको लगेगा कि हां इस कोर्स का हकीकत क्या है क्योंकि किसी भी चीज को जितने गहराई से जानते हैं उतने ही वाह आसान लगने लगते हैं। अब हम सब जानगे, इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को कौन से कोर्स करनी चाहिए ताकि वह इसके लिए एलिजिबल हो सके और साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि इस कोर्स को करने में कितना समय लगता है और कितने पैसे लगते हैं इन सभी बातों को विस्तार पूर्वक जानते हैं अभी तक बताए गए किसी भी चीज में अगर आपको कोई कठिनाई हो तो आप कमेंट कर सकते हैं आइए आगे और भी जानते हैं।

B.ed कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?

अभी तक मैंने आपको जो बताया वह था कि b.Ed कोर्स क्या होता लेकिन अब मैं बताने जा रहा हूं कि इस कोर्स को करने के लिए किसी भी विद्यार्थी को क्या योग्यता होनी चाहिए। सबसे पहले मैं बताना चाहूंगा जिस विद्यार्थी का रूचि है शिक्षक बनने में तो उनको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी चाहे वह किसी भी संकाय से करें इसका कोई मायने नहीं लगता है बस किसी भी संकाय से 12वीं पास होनी चाहिए जितना अधिक अंक हो सके वह उसके भविष्य के लिए अच्छा ही होगा लेकिन कम से कम 60% अगर हैं तो बहुत अच्छा है उसके बाद जिस विषय से वह 12वीं की पढ़ाई पूरी की है उसी विषय से स्नातक यानी ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करनी होगी जो 3 साल की होती हैं इस परीक्षा का दूसरा नाम स्नातकोत्तर भी होता है। बहुत महत्वपूर्ण बात जो पता होनी चाहिए हर एक विद्यार्थी को क्योंकि अगर यह योग्यता नहीं है तब वह इस कोर्स को नहीं कर सकते यह बात बहुत कड़वा है लेकिन सच है जिस विद्यार्थी का ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स नहीं आया है तो वह इस कोर्स को करने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा पुनः ध्यान दीजिए एवं पढ़िए इस लाइन को जिस विद्यार्थी को स्नातक परीक्षा में 50% से ज्यादा या 50% अंक नहीं है तो वह b.Ed कोर्स को करने के लिए योग्य नहीं माना जाएगा उम्मीद है आप इस बात को समझ गए होंगे अब आगे बढ़ते हैं। B.ed कोर्स क्या होता है? | पुरी जानकारी हिंदी में

तो आप समझ गए होंगे इस कोर्स को करने के लिए किसी भी विद्यार्थी के पास जो योग्यता होनी चाहिए वह है स्नातक पास चाहे आप किसी भी विश्वविद्यालय से प्राप्त मान्यता के द्वारा स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य हैं लेकिन ध्यान रहे 50% मार्क्स के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। एक बात और आप कभी भी इस बात से ज्यादा घबराने की कोशिश ना करें कि अगर आपने 12वीं कक्षा में विज्ञान विषय से की है तो आप इस कोर्स को नहीं कर पाएंगे या अगर आर्ट्स एवं कॉमर्स से की है तो कर पाएंगे इस चीज को आप अपने मन से निकाल दें आप किसी भी संकाय से 12वीं की परीक्षा पास की है तो आप इस कोर्स के लिए योग्य हैं लेकिन इतना ही नहीं इस कोर्स को करने के लिए 12वीं के बाद जिस विषय में आप 12वीं की परीक्षा पास की है उसी विषय से स्नातक की परीक्षा पास होनी चाहिए।

तो अंतिम रूप से मैं यही कहना चाहूंगा कि आप समझ गए होंगे b.Ed कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस कोर्स को करने में कितने पैसे लगते हैं और कितने साल का समय लगता है तथा साथ ही साथ इस कोर्स को करने के लिए आपको कौन-कौन से किताबें पढ़ने होते हैं ताकि आप अच्छा से अच्छा मार्क्स स्कोर्ड कर सके तो आइए इन सभी बातों को अब विस्तार पूर्वक जानते हैं। B.ed कोर्स क्या होता है? | पुरी जानकारी हिंदी में

B Ed करने से क्या लाभ होता है?

b.Ed कोर्स करने से यही लाभ होता है कि आप किसी भी सरकारी हो या चाहे प्राइवेट किसी भी विद्यालय में आप कक्षा 1 से 5 तक एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं। सिर्फ आपको इस कोर्स को कर लेने के बाद किसी तरह का कोई सरकारी नौकरी शिक्षा से संबंधित जैसे कि प्राइमरी विद्यालय यानी प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में नहीं हो जाएगी इसके बाद आपक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी एवं देश के अन्य राज्यों के द्वारा निकाली गई रिक्तियां में आवेदन करनी होगी उसके बाद आप का मेरिट बनेगा तब जाकर आप एक सफल शिक्षक बन सकते हैं।

इस कोर्स को करने के तो बहुत से लाभ हैं जैसे कि मैं आपको बताना चाहूंगा अगर आप इस कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं यानी पूरा कर लेते हैं तो आप कक्षा एक से दसवीं तक के शिक्षक बन सकते हैं लेकिन ध्यान रहे प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होती है उसी प्रकार से प्लस टू विद्यालय में भी सरकारी शिक्षक बनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होती हैं उसके बाद आप आवेदन करने योग्य माने जाते हैं। इस कोर्स को करने से यही लाभ है कि आप एक सरकारी शिक्षक या प्राइवेट शिक्षक बंद कर खुद का जीवन निर्वाह एवं अपने परिवार का जीवन निर्वाह कर सकते हैं और साथ ही इस देश का भविष्य बना सकते हैं इससे बड़ी लाभ और क्या हो सकता है।

उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे इस कोर्स को करने से क्या-क्या लाभ हो सकते हैं अंतिम रूप से मैं आपको यह बताना चाहूंगा जब आप एक सरकारी शिक्षक बनेंगे तो आपको हमारे देश के सभी बच्चों को पढ़ाने का मौका मिलेगा जीवन में इससे बड़ा और लाभ क्या हो सकता है। आप अपने ज्ञान से उन सभी बच्चों को अवगत कराएंगे और अपने अपने जीवन में कैसे वह सभी विद्यार्थी सफल होंगे एवं आप ही की तरह एक सफल जिंदगी कैसे जिएंगे उस राह पर आप चलाने का काम करेंगे या आपके लिए बहुत गौरव और सम्मान की बात है।

बीएड करने के बाद क्या करे?

जब आप b.Ed कोर्स को कर लिए हैं तब आप को इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी चाहिए क्योंकि इस परीक्षा को पास किए बिना अब शिक्षक नहीं बन सकते हैं इसलिए आपको इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य है तभी आप हमारे देश के किसी भी मध्य विद्यालय में एवं प्राथमिक विद्यालय में और साथ ही साथ हाई स्कूल में भी शिक्षक बन सकते हैं इसलिए इस कोर्स के बाद आप शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करें। यह तो आप खुद जानते हैं इस कोर्स को करने का मकसद तभी आता है जब आपको शिक्षक बनने का मकसद ध्यान में आता है तो जब आप शिक्षक बनने को सोच रहे हैं तो आपको शिक्षक पात्रता परीक्षा निकालना ही होगा तभी आप हमारे देश के किसी भी राज्य में शिक्षक के लिए आवेदन दे सकते हैं अर्थात आप शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करें।

इस परीक्षा को पास कर लेने के बाद जब भी हमारे देश के किसी भी राज्य का शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन लेने की तिथि जारी की जाती है या विज्ञप्ति जारी की जाती हैं उस समय आप उस आवेदन को भरें एवं इंतजार करें। जब तक आपका मेरिट बनके मेरिट लिस्ट नहीं आ जाता है मेरिट लिस्ट आ जाने के बाद अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में है तो समझे आप एक शिक्षक बन चुके हैं चाहे आपका कौन से लिंग राज्य के किसी भी कोने में क्यों ना हो लेकिन आप एक सरकारी शिक्षक बन चुके हैं तो यही सब बात है जो आपको b.Ed करने के बाद होता है।

इन्हें भी पढ़ें:- 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?

बिना B ED के टीचर कैसे बने?

आप अपने ज्ञान एवं अनुभव के आधार पर बिना b.Ed किए हुए भी शिक्षक बन सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपको अगर सरकारी शिक्षक बनना हो तो b.Ed करना अनिवार्य होगा क्योंकि बिना इस कोर्स को किए आप सरकारी शिक्षक नहीं बन पाएंगे लेकिन वही आप खुद अपने मेहनत के बल पर बिना b.Ed के भी टीचर बन सकते हैं लेकिन वह आप प्राइवेट टीचर बन सकते हैं किसी भी स्कूल में जाकर डायरेक्ट इंटरव्यू देकर आप शिक्षक बन सकते हैं इस प्रकार आप बिना b.Ed के टीचर बन सकते हैं।

लेकिन अगर आप शुरू से सोच रहे हैं एक सरकारी शिक्षक बनना तो इस कोर्स को करना अनिवार्य होगा क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आपको पुनः एक शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी तब जाकर आप एक सरकारी शिक्षक बन पाएंगे इसलिए अगर इस कोर्स को आप नहीं करते हैं फिर भी आप शिक्षक बन पाएंगे लेकिन सरकारी नहीं प्राइवेट।

उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे कि बिना b.Ed के भी आप टीचर बन सकते हैं लेकिन सरकारी स्कूल में नहीं प्राइवेट स्कूल में ध्यान दें इस बात की अगर आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तो इस कोर्स को करना ही होगा किसी भी हालत में और इतना ही नहीं इस कोर्स को करने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा भी पास करनी होगी जो मैं आपको अभी ऊपर के पैराग्राफ में बताया हूं।

FAQ

बी एड में क्या क्या होता है?

इस कोर्स में ट्रेनिंग दिया जाता है शिक्षक बनने के लिए।

बी एड के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

साइंस आर्ट्स एवं कॉमर्स तीनों अच्छे हैं आप अपने रूचि के अनुसार तीनों में से कोई एक चुने।

B Ed में कितने सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं?

लगभग 11 विषय पढ़ने होते हैं और साथ में स्नातक तक का भी कुछ कुछ विषय रहता है।

क्या  बी एड सीखना आसान है?

जी, हां।

B Ed करने की उम्र क्या है?

21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए वही शिक्षक के लिए आवेदन देते समय 40 साल से कम होना चाहिए।

बी एड करने में कितना पैसा लगता है?

10000 से 300000 तक ।

B Ed में कितने नंबर से पास होते हैं?

30% से 35%

बीएड कितने साल का है 2023?

2 साल का

बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए OBC?

50%

12वीं के बाद b ED कर सकते हैं क्या?

नहीं।

क्या  हम मास्टर्स और बीएड एक साथ कर सकते हैं?

हां, ( एक रेगुलर से और एक डिस्टेंस से )

ग्रेजुएशन के बाद b ED कैसे करें?

पारले इंट्रांस परीक्षा दे और उसमें पास होने के बाद नामांकन ले सकते हैं

मैं भारत में बी एड कैसे कर सकता हूं?

ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करके किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।

मुझे बी एड की पढ़ाई क्यों करनी चाहिए?

एक अच्छे अनुभव वाले शिक्षक बनने के लिए।

टीचर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

पहले 12वीं की परीक्षा पास करके ग्रेजुएशन पास करें तथा b.Ed कर के शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करें एवं शिक्षक बने

B Ed करना क्यों जरूरी है?

एक सफल शिक्षक बनने हेतु।

B Ed करने से कौन सी नौकरी प्राप्त होती है?

शिक्षक की

मैं 12वीं के बाद प्राइमरी टीचर कैसे बन सकता हूं?

d.El.Ed कोर्स करके एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करके।

बीएड में कितने सेमेस्टर होते हैं?

b.Ed में 4 सेमेस्टर होते हैं।

बी एड करने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

50%

क्या  बी एड प्राइवेट किया जा सकता है?

हां।

Ma के बाद b ED कितने साल का होता है 2023?

2 साला का

बीएड कब करें?

स्नातक के बाद।

मेरे पास ग्रेजुएशन में 50% नहीं है क्या मैं बी एड कर सकता हूँ?

नहीं ।

क्या बी एड ग्रेजुएशन के बराबर है?

नहीं ।

क्या बीएड के लिए मास्टर्स डिग्री जरूरी है?

नहीं सिर्फ स्नातक पास होनी चाहिए।

BA के बाद b ED कितने साल का होता है?

2 साला का

बीएड करने के लिए कितने परसेंट चाहिए OBC?

50%

B Ed में कितने दिन का कोर्स होता है?

730 दिनों का

समापन

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको लिखकर समझाया की B.ed कोर्स क्या होता है? | पुरी जानकारी हिंदी में एवं इससे संबंधित सभी बातों को आसान भाषा में समझाने का प्रयत्न किया उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे अगर किसी तरह का कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं उस समस्या का समाधान करने में आपके साथ हमेशा तैयार हूं। अगर आपको यह आगे क्यों पढ़ने में अच्छा लगा है तो आप इस आर्टिकल को आप अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दें ताकि बाकी सभी लोगों को भी सहायता मिल सके जो भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं एवं b.Ed कोर्स से संबंधित ज्ञान अर्जित करना चाहते हैं।

B.ed कोर्स क्या होता है? | पुरी जानकारी हिंदी में इस चीज को बताने में मैं बहुत सरल भाषा में विस्तार पूर्वक वर्णन किया फिर भी अगर आप नहीं समझे ना तो कमेंट करें मैं पुनः समझाने की पूरी कोशिश करूंगा उम्मीद करता हूं आप समझ गए होंगे आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद मिलता हूं अगले आर्टिकल में तब तक के लिए अपना ख्याल रखिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *