आज के इस इंटरनेट के जवाना में जितने भी यूजर है सभी को कुछ न कुछ परेशानी कभी न कभी होती ही होगी। चाहें वो किसी से भी संबंधित हो सकते हैं। ऐसे में बात आति है एक मोबाइल यूजर का तो उसको भी कई सारे दिक्कत कि सामना करना पड़ सकता है। आज के इस पोस्टमें पढ़ने वाले हैं Airtel का मोबाईल नम्बर कैसे पता करें ? | किसी भी SIM का नंबर ऐसे निकालें। एक मोबाईल यूजर के लिए तो बहुत से परेशानी कभी कभी देखने को मिलती होगी। airtel ka mobile number kaise pata kare. इनमें से एक परेशानी यह भी हो सकती है। किसी को अपना मोबाईल नम्बर पता नहीं हो चाहें वो यूजर airtel का हो या फिर अन्य कम्पनी से। उस स्थिति में वे सब सोचने लगते हैं कि Airtel का मोबाईल नम्बर कैसे पता करें ? आइए इन सब के बारे में जानते हैं।
हैलो दोस्तों मैं राम शंकर यादव और इस पोस्ट में बताने वाला हूं, SIM नंबर निकालने का आसान तरीका। क्या क्या आप सभी को सीखने को मिलेगा उसके बारे बताना चाहूंगा। सबसे पहले इस आर्टिकल में लिखा गया है airtel क्या है? और उससे संबंधित इतिहास साथ ही साथ ये लिख गया है, इस सिम को चलाने से फायदे तथा नुकसान। इतना चीज पढ़ लेने के पर आप पढ़ेंगे और पढ़कर जानेंगे इसका जो सिम है उसका नम्बर कैसे निकाला जाता है।
इसके लिए क्या रिक्वायरमेंट चाहिए ये लिखने के बाद ये भी लिखा हुआ है कि USSD कोड से नंबर कैसे निकाल सकते हैं। अगर इस प्रकार से आपको अच्छा नही लगता सिम का नंबर निकालना तो आप एक और तरीका अपना सकते हैं जो इस प्रकार से किसी दुसरे के मोबाईल में call करके आप अपना नंबर पता कर सकते हैं। कई यूजर को ये फि परेशानी हो सकते है कि स्मार्टफोन पर अपना नंबर कैसे जाने?
इस तथ्य को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं ये तथ्य को एक एक शब्द को आसान भाषा में लिखकर समझाया गया है। अभी तक जितने भी तरीका को इस आर्टिकल के द्वारा वर्णन किया गया की इन सब को इस आर्टिकल में सामिल किया गया है ये तो है ही, इसके अलावा और कई सारे तरीका से नम्बर निकालना सिखाया गया है। कस्टमर केयर से कॉल करके और airtel thanks app से तथा whats app के माध्यम से भी अपना मोबाईल नम्बर पता कर सकते।
और कई सारे तरीका है जिससे आप अपना नंबर निकाल या पता कर सकते हैं। आपके मोबाईल पर आए मैसेज के जरिए तथा रिचार्ज के हिस्ट्री से भी पता कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि नाम एवं मोबाईल के सेटिंग से भी अपना मोबाईल नम्बर पता कर सकते हैं। चलिए आगे पोस्ट में सभी चीज के बारे में गहन अध्ययन करते हैं। airtel ka mobile number kaise pata kare
Table of Contents
एयरटेल क्या है? ( what is airtel? )
Airtel एक बहुत बड़ी दूरसंचार कम्पनी है जिसके मदद से आज बहुत बड़ी डोरी तन जानकारी का आदा- प्रदान होता है। पूरे भारत के साथ साथ अफ्रीका को भी इस कम्पनी से सेवा प्रदान होते हैं। इस कम्पनी का मालिक सुनील भारती मित्तल जी है। तथा सीईओ Gopal vattal जी है। आज इस कम्पनी के माध्यम से भारत एवं अफ्रिका के भी क्षेत्रों में इसके सेवा का लाभ उठा रहे हैं। अनुमान से बताया जा सकता है इस कम्पनी की शुरुआत 7 जुलाई 1995 को भारत में हुई।
यह एक ऐसा साधन माना जा सकता है जैसे कि कोई चीज हवा में उड़कर हो जाता है। इस इंटरनेट के युग में जितने भी लोग या ये कह लीजिए airtel का कस्टमर जो इसके सिम का इस्तमाल कर रहे हैं। सब का काम चंद मिनटों में पुरा हों जाता है। इसके मदद से ऑनलाइन विडीयो देखना और चैट करना तथा music सुनना तो है ही इसके अलावा और बहुत जरूरी काम को संभालने का कार्य होती है इसके मदद से।
जो लोग गरीब परिवार से है उसके पास इतना पैसा नही है की वो कहीं बाहर भेज सकें अपने संतान को पढ़ने लिखने के लिए तो इस स्थिति में इस के माध्यम से ऑनलाइन पढाई कर सकते हैं। ऑनलाइन जितने भी कार्य संपन्न हो सकता है सभी कार्य आज हो रहे हैं। चलिए अब जानते है इसकी शुरुआत कैसे हुई और कब हुई।
एयरटेल की शुरुआत कैसे हुई?
जब सुनील भारती मित्तल जी ने 7 जुलाई 1995 ई. में नींव रखी यानी कम्पनी कि प्रारंभ कि तो सबसे पहले airtel का सेवा दिल्ली में होना शुरु हुआ। उसके बाद धीरे धीरे इसकी ग्राहकों की संख्या 20 लाख पार कर गई। भारत के एक पहली कम्पनी जिसने इतनी तेजी से अपना विस्तार पूर्वक सेवा देने में सक्षम हुई। इस प्रकार अभी वर्तमान में बहुत से लोगों को इसकी पसन्द आने लगे तो इस का सिम अभी भी बहुत है अनुमान से बताया जा सकता है की 2021 के अनुसार 20.4 करोड़ यूजर है।
एयरटेल का इतिहास।
सन 1995 में 7 जुलाई को इस कंपनी की शुरुआत की गई जिसकी मालिक सुनील भारती मित्तल जी है और इसका CEO गोपाल vittal जी है। जब इस कम्पनी को शुरु करने के लिए बात विचार विमर्श कर रहे थे तब , सभी हो जाने पर अंत में इसकी शुरुआत हो ही गई। इसकी शुरुआत करने वाले का का नाम सुनील भारती मित्तल जी इनका जन्म तिथि 23 अक्टूबर 1957 एवं इसकी पत्नी का नाम न्याना मित्तल। आइए जानते हैं airtel का फाउंडर सुनील भारती मित्तल जी के बारे में।
Questions | Answer |
नाम | सुनील भारती मित्तल |
शिक्षा | बैचलर ऑफ आर्ट और साइंस |
जन्म तिथि | 23 अक्टूबर 1957 |
उम्र | 64 साल ( 2021 के साथ ) |
माता- पिता | सतपाल मित्तल एवं ललिता मित्तल |
पत्नी | न्याना मित्तल |
फेमस है | Airtel चेयरमैन |
सुनील मित्तल | भारती इंटरप्राइजेज |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
अब और अधिक जानते हैं इसके इतिहास के बारे में।
- भारतीय एयरटेल लिमिटेड जिसे एयरटेल के नाम से जाना जाता है।
- ये मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड और वॉयस सेवाएं प्रदान करता है।
- भारत में दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर है।
- इसकी मुख्यालय नई दिल्ली भारत में।
एयरटेल सिम चलाने के फायदे।
इसके फायदे कि बात करें तोइस इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जब करोड़ों में जिसका ग्राहक है उसका तो कुछ न कुछ फायदे तो जरुर है तब जाकर के इतना सारा लोग इसे इस्तमाल कर रहे हैं। इसके फायदे को कई तरह से समझा जा सकता है।
- ऑनलाइन के माध्यम से वीडियो देखने में।
- चैट करने में।
- मैसेज करने में।
- कॉल करने में।
- गेमखेलने में।
- ऑनलाइन व्यवसाय करने में।
- ऑनलाइन पढाई करते समय।
- वीडियो कॉल में।
- बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट और कॉलजों में ऑनलाइन काम करने में।
इसके अलावा और कई सारे फायदे हैं। इतना से आप अनुमान लगा ही सकते हैं कि आखिर में इसके और कितने फायदे हो सकते हैं।
एयरटेल सिम चलाने के नुकसान।
चाहे आप किसी भी तरह के काम करते हैं अगर उसमें कुछ फायदे हैं तो उसमें कुछ नुकसान भी होते हैं अगर आप सही तरह से इसका उपयोग में नहीं लाते हैं तो। अगर हम इसके नुकसान की बात करें तो इसकी जो नुकसान है तो सिर्फ और सिर्फ उसी यूजर पर डिपेंड करता है जो यूजर इसका उपयोग कर रहे हैं और इसके सेवा का लाभ उठा रहे हैं।
क्योंकि किसी भी काम को जब आप उसको उल्टी पुल्टी कर देने से आपका नुकसान तो होगा ही। इसमें कितने तरह से ग्राहकों को नुकसान हो सकते हैं आइए ने लिखित को पढ़कर जानते हैं।
- रिचार्ज करते समय गलत नंबर डाल देने से।
- किसी को अपना ओटीपी बताने से।
- सिम खो जाने से।
- इस प्रकार यह नहीं कहा जा सकता है कि एयरटेल के वजह से आपको कोई नुकसान हो रहा है क्योंकि आप इसका जिम्मेदार खुद है आप जितना सचेत से इसका उपयोग करिएगा उतना बेहतर होगा।
Airtel ka mobile number kaise pta kre
अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और आप के साथ यह समस्या हैं कि कैसे आप इसका नंबर निकाल सकते हैं तो आइए सब जानते हैं इसके बारे में एक एक स्टेप को फॉलो करें तब आप आसानी से एयरटेल का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
एयरटेल का मोबाइल नंबर पता करने के कई तरीके हो सकते हैं इनमें से तीन तरीके यूएसएसडी कोड डालकर होते हैं अगर आप नीचे दिए गए यूएसएसडी कोड को डालकर कॉल करते हैं तो कुछ ही सेकंड में आपका मोबाइल नंबर आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा।
- *282#
- *121*9#
- *121*2#
इसके अलावा और कई तरह से आप एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं। आप अपनी जान पहचान के किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके भी आप अपना नंबर पता कर सकते हैं इसके अलावा कस्टमर केयर से बात करके भी यह काम कर सकते हैं और एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करके भी मोबाइल नंबर जाना जा सकता है। airtel ka mobile number kaise pata kare अगर आप स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो अन्य जुगाड़ यह हो सकता है आप रिचार्ज हिस्ट्री को देखकर भी नंबर निकाल सकते हैं या तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर भी मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं या तो फिर आप व्हाट्सएप से भी नंबर निकाल सकते हैं। इसको निकालने की अन्य तरीका निम्नलिखित हैं।
- USSD कोड से
- कॉल करके किसी दुसरे के नम्बर पर।
- AIRTEL THANKS APP से
- रिचार्ज हिस्ट्री से।
- व्हाट्स ऐप से।
- मैसेज देखकर जो आपके मोबाईल पर आए हुए हैं।
- मोबाईल सेटिंग से।
इतने तरीकों से आप इस नंबर को निकाल सकते हैं कि आप एक एक स्टेप को जानते हैं किस स्टेट से कैसे नंबर को निकाला जाता है।
एयरटेल नंबर निकालने के लिए रिक्वायरमेंट।
एयरटेल नंबर निकालने के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट हो सकते हैं यानी क्या-क्या आवश्यकताएं हो सकती है। जब आप इसको निकालने के लिए तैयारी होते हैं उस समय आप से क्या-क्या मांगा जा सकते हैं यह डिपेंड करते आप किस तरह से इसको निकालना चाहते हैं अगर आप कस्टमर केयर से कॉल करके निकालना चाहते हैं तो आपसे खुश बेसिक जानकारी पूछा जा सकता है। airtel ka mobile number kaise pata kare
वैसे तो कई सारे तरीके हो सकते हैं इसको निकालने की लेकिन यहां पर डिपेंड करता है क्या आप किस तरह से उसको निकालना चाहते हैं अगर आप एयरटेल थैंक्स एप से निकालना चाहते हैं तो आपको यह पता होनी चाहिए इससे पहले आपके मोबाइल में एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड होनी चाहिए और साथ ही साथ उस मोबाइल नंबर से लॉगिन भी होनी चाहिए तभी आप उस मोबाइल नंबर को निकाल सकते हैं। airtel ka mobile number kaise pata kare एयरटेल थैंक्स एप से मदद से तो उसमें आपको इतने सारे रिक्वायरमेंट है कि आप अपने मोबाइल में इसको डाउनलोड कीजिए और आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कीजिए।
अगर आप यूएसएसडी कोड के मदद से इस को निकालना चाहते हैं तो इसमें आपको किसी तरह का रिक्वायरमेंट की आवश्यकता नहीं केवल आपके पास एक कोई सा भी मोबाइल होनी चाहिए उसमें आप उपर्युक्त दिए गए यूएसएसडी कोड को डाल कर आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
इस प्रकार से अलग अलग से नंबर निकालने के लिए अलग-अलग रिक्रूटमेंट हो सकते हैं यह डिपेंड करता है आप किस तरह से निकालना चाहते हैं। बहुत से ग्राहकों के मन में यह बात हमेशा चलते रहते हैं कि एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें? इसके बारे में अब चर्चा करना शुरू करते हैं।
USSD कोड से Airtel ka number kaise nikale?
जितने भी तरीका है एयरटेल का नंबर निकालने का उस में से सबसे आसान तरीका यूएसएसडी कोड डालकर निकालना होता है। आइए जानते हैं यूएसएसडी कोड से स्टेप इसका का नंबर निकालने का।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूएसएसडी कोड*282#/*121*9#/*121*2# डायल कीजिए।
- कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका नंबर दिखा दिया जाएगा।
Call karke airtel ka number kaise nikal?
यह भी एक दूसरा तरीका माना जा सकता है। एयरटेल का नंबर निकालने का चलिए अब इसके बारे में जानते हैं सबसे पहले इस तरीका से अगर आप नंबर निकालना चाहते हैं तो आपके पास किसी दूसरे का एक नंबर होनी चाहिए उस नंबर को आप अपने मोबाइल में डायल कीजिए और कॉल लगाइए और जिस नंबर को आप अपने मोबाइल में डायल किए हैं उसके मोबाइल आपके पास होनी चाहिए ताकि आप उसके होम स्क्रीन पर देख सके कि आपका नंबर क्या है जैसे ही आप कॉल करिएगा आपका नंबर उसके स्क्रीन पर दिखाया जाएगा जहां से आप उसे नोट कर सकते हैं।
यह भी तरीका आप सब जान गए कि कैसे किसी दूसरे के मोबाइल में फोन करके आप अपना नंबर निकाल सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों का यह पूछना था कि कैसे मैं दूसरे के मोबाइल में फोन करके अपना एयरटेल नंबर जाने?
स्मार्टफोन पर अपना नंबर कैसे जाने?
अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके लिए यह तरीका सबसे उपयोगी है क्योंकि इस तरीका से आप भी नंबर को पता कर सकते हैं। अगर आप ए स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स एप तो जरूर यूज करते होंगे इसकी मदद से आप नंबर को निकाल सकते हैं आप अपने प्रोफाइल में जाकर एयरटेल थैंक्स एप में। airtel ka mobile number kaise pata kare इसके अलावा जितने भी और तरीका मैं आपको बताया हूं वह सभी तरीका इसमें भी यूज़ हो सकता है यह डिपेंड करता है आप पर आप किस तरीका से निकालना चाहते हैं।
कस्टमर केयर से कॉल करके एयरटेल का नंबर पता करें।
हां यह भी तरीका उपयोगी माना जा सकता है क्योंकि यह भी सबसे आसान तरीका है इसका उपयोग करके आप आसानी से आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं एयरटेल का। airtel ka mobile number kaise pata kare. इसके लिए आपको एयरटेल कस्टमर केयर के पास कॉल करना होगा जिसका नंबर है 121 इस पर आप कॉल करिए और आपसे जो निर्देश मांगा जाएगा उसको पूर्ति कीजिए।
जैसे ही आपको एयरटेल सलाहकार ई से बात होगी। आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगा जाएगा तब बाद में आपको आपका नंबर बता दिया जाएगा अगर आपका इंफॉर्मेशन सही दिया रहेगा तो अगर आपको सलाह कारी को लगेगा कि आप सही इंफॉर्मेशन नहीं दिए हैं तो हो सकता है आपको नंबर नहीं बता सकता इसलिए आप सही सही इंफॉर्मेशन दे।
एयरटेल थैंक्स एप से अपना एयरटेल नंबर कैसे पता करे?
एयरटेल थैंक्स एप से भी आप अपना एयरटेल नंबर को पता कर सकते हैं इसके लिए आप अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड कीजिए उसके बाद नीचे का प्रोसेस फॉलो कीजिए।
- आप अपने एयरटेल थैंक्स एप के प्रोफाइल में जाकर के आप अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
- या फिर इसकी होम स्क्रीन पर भी मोबाइल नंबर कभी-कभी शो करता रहता है।
- जहां से आप रिचार्ज सब करते हैं वही अकाउंट में जाकर भी मोबाइल नंबर पता किया जा सकता है।
व्हाट्सएप से एयरटेल नंबर कैसे पता करें?
यह भी एक तरीका है जिससे आप आसानी से आप अपना एयरटेल मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं। airtel ka mobile number kaise pata kare इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को खोलें। और तब सबसे ऊपर दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें। अब आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। सेटिंग पर क्लिक करने के बाद प्रोफाइल पर क्लिक करें। प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपका नंबर आपके सामने सो कर दिया जाएगा। इसके अलावा चेंज नंबर पर क्लिक करके भी आप अपना नंबर देख सकते हैं व्हाट्सएप के जरिए।
एयरटेल में आए मैसेज को देख कर अपना नंबर कैसे पता करें?
एयरटेल में आए मैसेज को देख कर भी आप अपना नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप अपना मोबाइल को खोलें और s.m.s. सेक्शन में जाए। वहां पर एयरटेल के द्वारा भेजे गए मैसेज पर क्लिक करें और सबसे नीचे आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा।
यह भी एक तरीका है जिससे आप अपना एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं बहुत आसानी से सिर्फ कुछ ही सेकंड में।
रिचार्ज हिस्ट्री से एयरटेल का नंबर पता करें।
जी हां रिचार्ज हिस्ट्री से भी एयरटेल नंबर पता किया जा सकता है इसके लिए या तो आप अपने मोबाइल के s.m.s. सेक्शन में जाएं या तो अगर आप एयरटेल थैंक्स एप यूज कर रहे हैं तो उसके मदद से भी आप हिस्ट्री को देखकर एयरटेल नंबर पता कर सकते हैं।
अगर आप s.m.s. सेक्शन में जाकर रिचार्ज हिस्ट्री को देखते हैं तो वहां पर भी आपको आपका नंबर दिखा दिया जाएग। इसके लिए आप अपने मोबाइल में s.m.s. सेक्शन को खोलें और वहां पर एयरटेल के द्वारा भेजे गए रिचार्ज हिस्ट्री का मैसेज पर क्लिक करें उसके बाद आपका नंबर आपके सामने दिखेगा।
अगर एयरटेल थैंक्स एप से करना चाहते हैं तो आप अपने एयरटेल थैंक्स एप को ओपन करें आप अपने मोबाइल में और फिर उसके प्रोफाइल पर जाएं वहां पर हिस्ट्री पर क्लिक करें। अगर होम पेज पर हिस्ट्री दिखाया जा रहा है तो वहां से भी आप अपना नंबर नोट कर सकते हैं। कई बार लोगों को द्वारा यह भी पूछा गया है नाम से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? इसके लिए आपको कस्टमर केयर को अपना नाम बताना होगा कस्टमर केयर के पास कॉल करके।
मोबाइल के सेटिंग में अपना नंबर दे देखे।
मोबाइल सेटिंग से भी आप अपना नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं है बस आप अपने मोबाइल को सेटिंग खोलें। इसके बाद आपने में लिखे थे स्टेप को फॉलो करें – ओपन सेटिंग > क्लिक connection > click sim card manager > अब नंबर देखें आपके सामने है।
इस तरह से अगर आप एक एक स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से मोबाइल के सेटिंग से भी आप अपना नंबर को पता कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी तरह का कोई रिक्वायरमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ता।
सिम का number भूल जानें पर कैसे पता करें?
अभी तक आपने जितने भी तरीका पड़े हैं अगर आप सिम का नंबर भूल गए हैं उससे भी पता कर सकते हैं सेम उसी प्रकार का पूरा प्रोसेस रहे किसी तरह का कोई आपको अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है अगर आप चाहे तो मोबाइल सेटिंग से कर सकते हैं व्हाट्सएप से कर सकते हैं एयरटेल थैंक्स एप से करते हैं यूएसएसडी कोड के मदद से कर सकते हैं आप चाहे जिस से करना चाहे उसे कर सकते हैं चाहे आपका सिम नंबर भूल गए हैं तो।
आपको जो उतरी का सबसे अच्छा लगा है अभी तक बताए गए मैं उसका उपयोग करके आप भूल गए नंबर को पता कर सकते हैं।
How to check Airtel number in keypad mobile?
हां keypad mobile में भी आप आसानी से अपना नंबर पता कर सकते हैं एयरटेल का। इसके लिए आप अपने कीपैड मोबाइल में यूएसएसडी कोड डालें जो इस प्रकार है – *282#/*121*9#/*121*2# इनमें से किसी भी यूएसएसडी कोड को डालने से आपका नंबर आपके सामने show कर दिया जाएगा।
स्टेप :- ओपन कीपैड मोबाइल> डायल ussd कोड> wait a few minutes > Get नंबर > नोट नंबर
इन्हें भी पढ़ें:- jio सिम का नंबर कैसे पता करें?
All sim number check code – किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले?
मैंने आपको बताया एयरटेल का नंबर कैसे पता किया जा सकता है। इसके लिए मैंने आपको कई तरीका बताएं लेकिन कभी-कभी यह भी पूछे जाते हैं- जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें? इसके लिए मैं आपको इसका कोड बता देता हूं आप आसानी से जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं। और कई तरह का सीन है और उसके ग्राहकों को उसका नंबर निकालने में दिक्कत है कि सामना करने पड़ते हैं।
कुछ ग्राहक आइडिया सिम का है उसके साथ ही यह परेशानी होती रहती हैं कि कैसे आइडिया सिम का नंबर पता करें? इसके लिए कुछ कोड नीचे लिखा गया है जिससे वह अपने मोबाइल में डाल कर आसानी से उसका नंबर पता कर सकते हैं। वैसे तो हर एक सिम को यूज करने वाले ग्राहकों के साथ यह समस्या उत्पन्न होती होगी जिनमें से एक यह भी है बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें? इसके लिए भी नीचे कोड दिया गया है जिसे वह अपने मोबाइल में डाल कर नंबर देख सकते हैं।
कभी-कभी रिलायंस सिम के ग्राहक भी यह बात पूछते हैं रिलायंस सिम का नंबर कैसे पता करें? यह समस्या लगभग सभी सिम को यूज करने वाले ग्राहकों के साथ होती होगी। रिलायंस सिम का नंबर निकालने का कोड भी नीचे दिया गया है। उसके बाद बाद आती है टेलीनॉर की उसके ग्राहक भी जानना चाहते हैं टेलीनॉर सिम का नंबर कैसे पता करें? इसके लिए भी नीचे कोड दिया गया है यूएसएसडी जी से डाल कर आसानी से नंबर पता किया जा सकता है।
अभी वोडाफोन का ग्राहक भी कुछ ज्यादा ही है उसके साथ भी यह परेशानी कभी ना कभी जरूर होती होगी इसके लिए भी वह अवश्य जानना चाहती होगी कि वोडाफोन सिम का नंबर कैसे पता करें? इसके ही समस्या का समाधान नीचे दिया गया है यानी इसका यूएसएसडी कोड लिख दिया गया है।
टाटा डोकोमो सिम के कस्टमर के साथ भी यह समस्या होती होगी इसके लिए भी ग्राहक की मांग होगी टाटा डोकोमो सिम का नंबर कैसे पता करें? इसके लिए भी नीचे कोड दिया गया है जिससे वह अपने मोबाइल में डाल कर आसानी से टाटा डोकोमो सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
अगर बात करें वीडियोकॉन की तो इसके ग्राहकों को भी यह समस्या फेस करने की समय पढ़ती होगी इसीलिए ग्राहक सोचने लगते हैं कि वीडियोकॉन सिम का नंबर कैसे पता करें? इस समस्या का समाधान भी नीचे किया गया है यानी इसका यूएसएसडी कोड दिया गया है जिससे वह अपने मोबाइल में डाल कर आसानी से वीडियोकॉन सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
सिम का नाम | USSD कोड |
Airtel | *121*1#/*121*9#/*282# |
Jio | *1# |
Idea | *131*1# |
VI | *131*1#/*199# |
BSNL | *222#/*888#/*1#/*785#/*555# |
Aircel | *133#/*234*4# |
Tata docomo | *580# |
MTNL | *8888# |
Vodafone | *111*2# |
FAQ
Sunil Bharti Mittal है।
23 अक्टूबर 1957 में।
लुधियाना पंजाब में।
भारत ( india )
New delhi ( दिल्ली )
हां ।
7 जुलाई 1995, भारत
सुनील मित्तल जी
31.1 करोड़।
31 अक्टूबर 2021 तक के रिपोर्ट के माध्यम से 20.4 करोड़ यूजर्स हैं।
Gopal Vittal
यह भारत सहित अफ्रीका के देशों में भी अपना सेवा प्रदान करता है।
अपना प्रोफाइल में
वैसे तो इसका कई उपाय है, जब आप ये चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर इस चीज के बारे में बताया गया है जिसे पढ़कर समझ सकते हैं।
*282#
*111*2#
USSD कोड, कस्टमर केयर, मैसेज इत्यादि कई तरीकों से।
99 रूपये 2021 नवम्बर के अनुसार।
Airtel स्टोर पर जाकर पुनः Reactive करवा लें।
121 पर कॉल करके।
airtel DTH – 121 या रजिस्टर टेलीफोन नंबर 12150 या 18001034444 या 9810198101 पर कॉल करें।
हां । *282#
हां , उस समय आपसे कुछ बेसिक जानकारी मांगा जा सकता है।
हां , airtel thanks app है।
अपने मोबाइल से नंबर निकालने के लिए कई सारे तरीके बताए गए हैं जिसे आप इस वेबसाइट पर पढ़ कर समझ सकते हैं।
Open what’s app > क्लिक करें सबसे ऊपर तीन लाइन पर जो दाएं साइड में होगा > क्लिक करें setting पर > क्लिक करें प्रोफाइल फोटो पर > अब आपका नंबर दिख जायेगा।
ये आप पर डिपेंड करता है आप किस तरीका से चेक करना चाहते वैसे तो कई तरीका है फिर भी मैं एक कोड बता देता हूं। *282#
*123*10# या*123*21#
*121# > क्लिक करें 5 नंबर पर।
*125*1541# अगर 4G नेटवर्क हैं तो।
*123*11# अगर 3G network है तो।
*123*11#
*123# या *123*10# डायल करें कुछ सेकंड में आपके मोबाईल स्क्रीन पर आपका मोबाईल बैलेंस दिखा दिया जाएगा।
121
*282#/*121*1#
इन्हें भी पढ़ें:- instagram का password कैसे पता करें
समापन
साथियों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको सब को बताया कि airtel ka mobile number kaise pata kare. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ साथ ये भी बताया गया कि बाकि किसी भी सिम का मोबाईल नम्बर कैसे पता करें? आपको इस पोस्टमें लिखीं जानकारीकैसा लगा कॉमेंट में लिखे और इस पोस्ट को सभी ग्रुप एवं Facebook और what’s app और instagram इत्यादि सभी social media पर शेयर करें।
इस आर्टिकल को अगर आप ध्यान से पढ़ें होंगे तो आपको ये भी पढ़ने को मिला होगा – जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें?, आइडिया सिम का नंबर पता करें?, बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें?, रिलायंस सिम का नंबर कैसे पता करें?, टेलीनॉर सिम का नंबर कैसे पता करें?, वोडाफोन सिम का नंबर कैसे पता करे?, टाटा डोकोमो सिम का नंबर कैसे पता करें?, वीडियोकॉन सिम का नंबर कैसे पता करें?
इन सभी सिमों का नंबर पता करने के लिए सब का कोड बताया गया। आज के इस पोस्ट को यहीं पर समाप्त करते हैं इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।