आज के इस पोस्ट में chalo app के बारे में बताया गया है। दोस्तों आप भी जान रहे होंगे कि आज के इस इंटरनेट के जमाना में जहां की लगभग हर एक काम इंटरनेट की सहायता से ही होते हैं। जब आप बस से यात्रा करने वाले होते हैं उस स्थिति में या उस समय में आपको यह बात पता होनी चाहिए कि आपका बस अभी कहां पर है और वह कितने बजे खुलने वाले हैं यानी आप जुइस बस से यात्रा करने वाले है उस की सारी जानकारी बस आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे देख सकते हैं तो इस पोस्ट में मैं चालू ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं जिसकी मदद से आप घर बैठे।
इस पोस्ट में यह भी बताया गया है कि chalo app क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है। हिंदी माध्यम से सभी बातों को आसान भाषा में समझाया गया है। आइए अब पढ़ना शुरू करते हैं।
Table of Contents
chalo app क्या है?
chalo app एक मुफ्त ऐप है, जिसके मदद आप जिस बस से यात्रा करने वाले होते हैं उस बस का लोकेशन ओर live track भी देख सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस ऐप के माध्यम से आप जिस भी बस से यात्रा करना चाहते हैं उस बस का टिकट बुक कर सकते हैं और टिकट का सारा details अपने मोबाईल फोन में देख सकते हैं।
ये application कोई साधारण नही है इसके मदद से आप ये भी लाइव देख सकते हैं की बस कहां है और किस समय पर स्टॉक पर पहुंचने वाले है जहां आप जाना चाहते हैं। इसके लिए बस में GPS उपकरण होना चाहिए। यानी जिस बस में GPS उपकरण लगा हुआ है उस बस का आप लाइव भी देख सकते हैं।
50 लाख से ज्यादा लोग इस aap को Download किए हैं, इस ऐप को playstore पर 2014 में 1 अप्रैल को Published किया गया था। 50लाख से ज्यादा लोग इस app का लाभ उठा रहे हैं। इस app की रेटिंग की बाट करे तो Playstore पर इसकी रेटिंग 4.2 है और इसकी size 23 MB हैं।
Chalo app कैसे Download करें?
अगर आप भी इन 50 लाख लोगों के जैसे आप अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करके इसका उपयोग करना चाहते हैं तो आइए एक एक स्टेप को जानते हैं।
Step – 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Playstore पर जाएं।
Step – 2 Search बार में search करे Chalo app
Step – 3 अब install पर क्लिक करें। क्लिक करने पर app आपके मोबाईल फोन में Download होने लगेगा। और कुछ सेकंड बाद Download हो जाएगा।
इस स्टेप को फॉलो करके आप भी अपने मोबाइल फोन में आसानी पूर्वक chalo app को डाउनलोड कर सकते है। आइए अब मैं आपको बताता हूं कि आप अपने मोबाइल फोन से इसका उपयोग कैसे करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें :- starmaker app से पैसे कैसे कमाएं?
chalo app कैसे use करे? – मोबाईल में।
अभी तक मैंने जो आपको स्टेप बताया हूं वह था चालू ऐप को आप कैसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे आप अपने मोबाइल फोन से इसका उपयोग करेंगे तो चलिए अगर आप ऊपर के 3 स्टेप को फॉलो किए होंगे तो आपके मोबाइल में आपके एंड्राइड फोन में यह ऐप डाउनलोड हो गया होगा चलिए अब इसको यूज़ कैसे करेंगे सीखते हैं।
आपके मोबाइल स्क्रीन पे जहां भी चालू ऐप डाउनलोड हो कर गए हैं वहां पर आप उस ऐप पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद किस तरह से सबसे पहला पेज ऐप का खुलेगा वह आप नीचे देख सकते हैं।
अब आप अपने पसंद के भाषा को चुने। आप जिस भी भाषा में इस एप्लीकेशन को चलाना चाहते हैं उसी भाषा को चयन करें और तब उसके बाद नीचे रेड कलर के बटन पर continue लिखा हुआ है उस पर क्लिक कर दें। जब आप भाषा को चुन लेते हैं और continue बटन पर क्लिक करते हैं तब आपके सामने किस तरह का पेज खुलेगा आप नीचे देख सकते हैं।
अब आप से परमिशन मांग रहा है अब आपको while using the app पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपसे city पूछा जाएगा आप जिस भी city से हैं आप उसको सेलेक्ट कर सकते हैं। सिटी सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। इस पेज पर एरो पर क्लिक कर देना है और तब जब दूसरा पेज खुलेगा उस पर Get started पर क्लिक करना है।
अब इतना काम करने के बाद फाइनली आपके मोबाइल में ऐप खुल जाएगा और अब आप इसका उपयोग कर सकते हैं आप टिकट बुक कर सकते हैं बस का लोकेशन देख सकते हैं जो चाहे आप उस ऐप के फ्यूचर के हिसाब से सभी चीज का उपयोग कर सकते हैं किस तरह से होमपेज दिखेगा वह आप नीचे देख सकते हैं।
इस तरह से आप अपने मोबाइल में चालू ऐप को डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हो। जिस प्रकार से 50 लख से ज्यादा लोगों ने इसका उपयोग कर रहा है उसमें आप भी अब शामिल हो चुके हैं। तो यह रहा चालू ऐप को डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस और उसका उपयोग करने का पूरा प्रोसेस।
chalo app में One way ticket ऑप्शन से क्या होता है?
वैसे तो कई सारे ऑप्शन है chalo app में लेकीन मैं अभी आपको one way ticket ऑप्शन के बारे में बताने वाला हूं। इससे क्या होता हैं। लोग इसका इस्तेमाल कर के क्या क्या कर कर सकते हैं। जैस कि आप सभी जानते हैं one way का मतलब होता है एक तरफा का रास्ता इसके मदद से आप यह जान सकते हैं कि किस रोड में वनवे लगा हुआ है।
अगर आप वनवे में नहीं फंसना चाहते हैं तो आपको कहां जाना है उसे स्टॉप का नाम डालिए और कहां से जाना है उसे स्टॉप का नाम डालिए बाकी आप यह भी डालिए किस रोड नंबर में आपको लगता है कि one way लगा हुआ है। इसका पता आपको चल जाएगा।
फाइनली अगर बात करें, चालू एक में वन वे टिकट ऑप्शन से आप यह पता कर सकते हैं कि किस रोड में one way लगा हुआ है और आपको जहां भी जाना है उसे स्टॉप का नाम डालिए जहां तक जाना है उस स्टॉप का नाम डालिए बाकी सबमिट कर दीजिए आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। आप किस तरह से यह काम करेंगे नीचे इमेज में देख सकते हैं।
समापन
आप सब को मैंने इस आर्टिकल में chalo app के बारे में बताया। अभी तक इस ऐप को पचास लाख से ज्यादा लोगों ने यूज कर रहा है जिसमें अब आप भी शामिल हो गए हैं अगर आप पूरे आर्टिकल को पढ़कर बताए गए सभी स्टाफ को फॉलो किए हैं तो। क्योंकि इसमें यह भी बताया गया कि chalo app क्या है?
इसका उपयोग कैसे किया जाता ये भी इस आर्टिकल में लिखा गया है। बाकी आपको कैसा लगा इस आर्टिकल को पढ़कर हमें कॉमेंट में लिखकर जरुर भेजे। और इस आर्टिकल को भी किसी दुसरे लोग या अपना सम्बन्धित लोगो को भेज दे, ताकि उनका भी मदद हो सके।
FAQ
एक मुफ्त ऐप है जिसके मदद से लोग घर बैठे यात्रा करने वाले बस का पता और लाइव देख सकते हैं।
Playstore से डाउनलोड कर के।
Mohit Dubey
Mohit Dubey,Priya Singh Dubey , विनायक