आज के इस पोस्ट में जानेंगे समग्र आईडी कैसे निकालें । इतना ही नहीं बल्कि ये भी समझेंगे समग्र आईडी होता क्या है और MP परिवार का समग्र आईडी कैसे देखेंगे। केवल अपने मोबाईल फोन के माध्यम से वो भी घर बैठे। इसका लाभ क्या है इस आईडी को अलग अलग तरीका से कैसे निकालेंगे जैसे कि परिवार के सदस्य के नाम से, मोबाईल नंबर से, पुराना समग्र आईडी के सहायता से सभी तरह से इस आईडी को निकालना सीखेंगे। samagra id kaise nikale.
मध्यप्रदेश में निवास करने वाले बहुत से लोगों को कुछ ऐसे लाभ मिलने वाले होते हैं और उस समय उसके पास उसका समग्र आईडी नहीं रहता तो ऐसे में वह सब सोचने लगते हैं की समग्र आईडी कैसे निकालें । और तो और इसमें भी परेशान होने लगते हैं की मोबाईल से MP परिवार का समग्र आईडी कैसे निकालें। इन सभी बातों को आज के इस आर्टिकल में जानेंगे।
तो आइए आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं और समझना शुरु करते हैं कि आख़िर में ये होता क्या है इसके लाभ क्या है और इसको निकालने का अलग अलग तरीका।
Table of Contents
समग्र आईडी क्या है?
मध्यप्रदेश में जितने भी लोग निवास कर रहे हैं सभी को उन जनता के खुश के लिए उसकी सहायता के लिए उसके हित को देखते हुए इस आईडी की शुरुआत की गई है। ताकि उस प्रदेश में निवास करने वाले सभी लोगों को सही समय पर सभी लाभ उचित लाभ जो उसका हक है वह मिले इसलिए इस आईडी की शुरुआत की गई है। समग्र आईडी कैसे निकाले
मध्य प्रदेश के शासन द्वारा इस आईडी के माध्यम से प्रदेश में निवास करने वाले सभी लोगों को उनके पात्रता के अनुसार उचित लाभ मिले उसके हित को देखते हुए उसके सुखी जिंदगी के बारे में सोचते हुए इस आईडी का संकल्पित हुआ है। इस आईडी के माध्यम से ऐसे कोई भी लोग नहीं लाभ से वंचित होंगे जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं इसके तहत सभी को उनके पात्रता के अनुसार जो उनका हक है जिस पर उनका अधिकार है वह उसको अवश्य मिलेंगे।
जब तक समग्र आईडी की संचालन नहीं की गई थी तब तक जितनी भी योजनाएं निकलती थी, उस योजना का लाभ बहुत से लोगों को नहीं मिलती थी कारण वहां थी कि किस लोगों को किस चीज की लाभ नहीं मिला है उसका डाटा अवेलेबल नहीं था लेकिन जब से इस आईडी की शुरुआत की गई है तब से सभी डाटा इस आईडी के माध्यम से मिल जाता जिसके कारण सभी लोगों को उनके हक को वंचित ना करते हुए उनका लाभ मिल जाता है।
इससे पहले जितने भी योजनाएं निकलती थी उन सभी योजनाओं को पाने के लिए आवेदन देना पड़ता था और उस आवेदन में कई दस्तावेजों की मांग कई की जाती थी, उसी स्थिति में लोगों को बहुत से परेशानियां झेलनी पड़ती थीं। कई बार ऐसा भी होता था कि उस समय जब उसके जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र मांगे गए उस समय लोगों को बहुत कठिनाई महसूस होती थी कारण वहां पर भी थी कि अधिकारी के पास विभाग के पास इन सब का डाटा उपलब्ध नहीं था इसलिए इस चीज को मांगना जरूरी भी था।
इस तरीका से आवेदन फॉर्म देने पर और उनको लाभ लेने के लिए बहुत समय लग जाता था तो विभाग ने इसी को नजर में रखते हुए समग्र आईडी का संकल्पित किया।
इस आईडी का बनते हैं, विभाग ने प्रदेश में निवास करने वाले सभी लोगों का एक डाटा तैयार किया। प्रत्येक घर में जा जाकर सर्वे किया उस सर्वे में परिवार के मुखिया का नाम, परिवार में कितने सदस्य हैं उनमें कितने बच्चे हैं कितने बूढ़े हैं कितने जवान हैं किस का उम्र कितना है, विकलांगता, लिंग, स्तर, वैवाहिक , अवैवाहिक सभी कुछ उस सर्वे में ले लिया गया और एक डाटा तैयार किया गया ताकि विभाग को अनुमान लगे कि उस घर में किन व्यक्ति को कुछ ऐसे लाभ हैं जो उनको मिलना था और अभी तक नहीं मिल पा रहा है वह उन लाभ से वंचित है तो उस स्थिति में उस लाभ को उन तक पहुंचाने में सहायता मिलेगा।
अभी वर्तमान में समग्र आईडी कैसे निकाले इस आईडी के आधार पर सभी प्रकार का लाभ जैसे कि स्कूल वाला छात्रवृति योजना, सभी प्रकार का पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, बीमा योजना, कृषि खाद योजना इत्यादि मिलते हैं।
जब समग्र आईडी का registration completed हुआ तब सभी परिवार को 8 अंकों का यूनिक समग्र आईडी दिया गया जिसमें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया गया बिल्कुल निशुल्क दिया गया और साथ में परिवार के सदस्य को 9 अंकों का समग्र यूनिक समग्र आईडी दिया गया बिल्कुल फ्रि में किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया गया।
समग्र आईडी का क्या लाभ है?
समग्र आईडी जब से मध्य प्रदेश निवासियों के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है तब से अनेक तरह के लाभ को लेने में सफल हुए हैं इसका क्या लाभ हैं निम्नलिखित लिस्ट में दिए गए हैं आप वहां पढ़ के समझ सकते हैं।
- मध्यप्रदेश में निवास कर रहे सभी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ।
- पहले की तरह योजना को लाभ लेने के लिए आवेदन करने या दस्तावेज लगाने की जरूरत नहीं।
- स्कूल वाला छात्रवृत्ति योजना का लाभ।
- सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं का लाभ।
- कम दाम में खाद, कृषि के लिए लाभ।
- अनुग्रह राशि का लाभ
- आम आदमी बीमा का लाभ।
- राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ।
- विवाह सहायता योजना का लाभ।
- मातृत्व अवकाश सहायता योजना।
उपर्युक्त लिस्ट में जितने भी लाभ का नाम लिखा गया है सभी लाभ समग्र आईडी के माध्यम से मध्य प्रदेश में निवास करने वाले लोगों को मिलता है।
समग्र आईडी कैसे निकालें?
आप कई तरीके से समग्र आईडी को निकाल सकते हैं। अगर आपके परिवार में किसी के पास समग्र आईडी है तो आप इस आईडी को निकालने में आसानी महसूस करेंगे अगर नहीं भी है फिर भी आप अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम से भी इस आईडी को निकाल सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके परिवार का किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र आईडी से रजिस्टर है तो आप उस रजिस्टर मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं समग्र आईडी कैसे निकाला समग्र आईडी कैसे निकाले
मोबाईल नम्बर से समग्र आईडी कैसे निकालें?
अगर आपके परिवार में किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र आईडी से रजिस्टर है, तो आप आसानी से उस सदस्य का समग्र आईडी निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं आप अपने मोबाइल से समग्र आईडी को कैसे निकाल सकते हैं। मोबाइल से समग्र आईडी पता करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आप समग्र का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ( वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें )
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
- अब आप इस पेज पर, देख रहे होंगे मोबाइल नंबर से एक ऑप्शन है जिस पर लाल रंग से घिरा लगा दिया गया है उस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप मोबाइल नंबर से ऑप्शन पर क्लिक करिएगा आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जो नीचे दिया गया है आप आसानी से देख कर समझ सकते हैं।
- अब आपको समग्र सदस्य का प्रोफाइल देखने के लिए। ऊपर में मांगे गए डाटा को भर दे ।
- सबसे पहले सदस्य का मोबाइल नंबर भरे।
- उसके बाद सदस्य का आयु वर्ग चुनें / भरे
- उसके बाद सदस्य के नाम का दो अक्षर भरे।
- तब नीचे कुछ कैप्टचा दिखाई देगा उसे captcha के नीचे वाले बॉक्स में भर दे।
- और तब नीचे दिए गए देखें बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सदस्य का समग्र प्रोफाइल दिखा दिया जाएगा।
,
इन्हें भी पढ़ें :- डीलीट हुई नंबर कैसे निकालें
समापन
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया, समग्र आईडी कैसे निकालें वो भी अपने मोबाईल से घर बैठे। इतना ही नहीं बल्कि ये भी बताया हूं ये क्या होता है इसके फायदे या लाभ जो कह लीजिए वो भी बताया हूं। इसको अलग अलग तरीका से जैसे कि नाम से, मोबाईल नंबर से, सदस्य आईडी से, परिवारआईडी से समग्र आईडी निकालने का पुरा प्रोसेस बताया हूं।समग्र आईडी कैसे निकाले आपको इस आर्टिकल को पढ़कर कैसा लगा हमें कॉमेंट करे। इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी लोगों को आप ही के तरह सहायता मिले।