Facebook से contacts नंबर पता करना बहुत ही सरल है। आज इस पोस्ट में Facebook से contacts नंबर को निकालना सीखेंगे। इतना ही नहीं ये भी जानेंगे कि फेसबुक पेज क्या है और Facebook page कैसे बनाया जाता है। अगर आप मोबाईल नम्बर से Facebook ID पता करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पुरा पढ़े आप ये जान पायेंगे कि मोबाईल नम्बर से Facebook ID पता कैसे किया जाता हैं? facebook se kaise (contacts & what’s app) number nikale
कुछ लोग फेसबुक पेज बना तो लेते लेकिन ये नहीं मालूम कि Facebook page पर like कैसे बढ़ाएं वो भी इस पोस्ट में समझने को मिल जाएगा की कैसे आप अपने फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ा सकते हैं।
Table of Contents
Facebook से मोबाईल (contacts) नंबर कैसे निकालें ?
आप किस प्रकार से Facebook से मोबाईल नंबर निकालेंगे आइए जानते हैं स्टेप को
Step 1:- सबसे पहले आप अपने Facebook account से login कर ले।
Step 2:- Login करने के बाद अब आप Home Page पर सबसे ऊपर दांया साइड में तीन लाइन पर क्लिक करें। नीचे दिए गए इमेज में देखें कि कैसा रहेगा तीन लाइन ।
Step 3:- तीन लाइन पर क्लिक करने पर किस तरह का पेज खुलेगा नीचे देख सकते हैं।
Step 4:- अब आपको Friends पर क्लिक करना है जैसे कि आप ऊपर के इमेज में देख रहे होंगे। friends पर क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा जो इस प्रकार से होगा आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
Step 5:- अब आपको Your friends पर क्लिक करना है जैसे कि आप ऊपर वाले इमेज में देख सकते हैं your friends पर घेरा बना दिया गया है। Your friends पर क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा वह इस प्रकार से होगा। नीचे दिए गए इमेज को देखें।
Step 6:- Your friends पर क्लिक करने पर आपके जितने भी friends है facebook account पर सब दिखाया जायेगा। अब आप जिस friends का नंबर लेना चाहते हैं अगर उस friend के प्रोफाइल पर क्लिक करें और उसके बाद About info पर क्लिक करें। अब आपके सामने उसका सारे डाटा दिख जायेगा जिसमें मोबाईल नम्बर भी सामिल होगे। नीचे दिए गए इमेज को देखें।
इस प्रकार से आप किसी भी friends या फिर किसी दुसरे लोग का या अपने संबंधी किसी का भी Facebook से नंबर निकाल सकते हैं।
Facebook page क्या है और facebook page कैसे बनाएं ?
Facebook application में फेसबुक यूजर के लिए एक ऑप्शन दिया गया है फेसबुक पेज का जिसकी सहायता से फेसबुक यूजर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप एक Facebook यूजर है तो आप अपने Facebook application में Facebook Page बनाकर और उस पेज पर follower बनाकर अपनी पहचान बना सकते हैं। Facebook page अगर आप ज्यादा follower बनाकर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए तो आप इस पेज के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।
अगरआपके Facebook page पर ज्यादा से ज्यादा follower बन गया है तो आप से किसी कम्पनी वाले भी contactct कर सकते हैं और आप उसका प्रचार प्रसार कर के उनसे पैसे कमा सकते हैं जिसको स्पॉन्सरशिप भी कहते हैं।
अगर आप एक blogger है तो अपनी website को आप Facebook page के माध्यम से promote भी कर सकते हैं, इसके लिए आपके Facebook page पर follower अधिक से अधिक होनी चाहिए।
आपने एक Facebook page बनाए है तो इस पेज पर सिर्फ आप ही कोई पोस्ट को डाल सकते हैं ऐसी बात नहीं है अगर आप चाहे तो किसी दुसरे को Facebook page का एडमिन बनाकर उससे भी पोस्ट डलवा सकते हैं। एक Facebook account से मात्र 5000 Facebook friends बन सकते हैं और facebook पर डालें गए पोस्ट को शेयर और लाइक कर सकते हैं लेकिन अगर आपका एक Facebook page है तो उस पर कितना भी लोग क्यों न हो सब follower बन सकते हैं।
Facebook account पर आपके साथ आपके Facebook account पर Facebook friends बनते हैं लेकिन आपके Facebook page पर आपके Facebook page के साथ आपका facebook follower बनते हैं।
Facebook page, Facebook पर अपना पहचान बनाने और अपनी बिजनेस को प्रोमोट करने और किसी कम्पनी से मिलकर उसका प्रचार प्रसार कर के पैसा कमाने की जरिया है।
facebook page कैसे बनाएं ?
Facebook page क्या है मैं आपको बता चूका और अब बताने जा रहा हूं कि कैसे आप अपना खुद का एक Facebook page बना सकेंगे। एक एक स्टेप को आसानी से समझेंगे तो चलिए शुरु करते हैं।
step 1:- सबसे पहले आप अपने Facebook account में यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर login हो जाए। अब आपको Facebook के होम पेज पर आना है और सबसे ऊपर दाए साइड में तीन लाइन पर क्लिक करना है जैसे कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
Step 2:- तीन लाइन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और तब आप उस पेज पर pages के option पर क्लिक करें जो कुछ इस प्रकार से रहेगा जिसे आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
Step 3:- pages पर क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा उस पेज पर +create का option होगा उसी +create पर क्लिक करें। आप चाहे तो नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
Step 4:- +create पर क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा उस पेज पर Get started पर क्लिक करना है। जैसे कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
Step 5:- Get started पर क्लिक करने पर जो पेज ओपन होगा उस पेज पर आपसे page का नाम रखने को कहेगा। आप अपने अनुसार page का कोई भी नाम डाल दें और तब सबसे नीचे NEXT बटन पर क्लिक कर दें। मैं आपको समझाने के लिए Subgyan नाम डाल दिया हूं और Next बटन पर क्लिक किया हूं। जैसे कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
Step 6:- Page का नाम डालकर next बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उस पर आपसे आपके पेज का category पूछा जायेगा आप अपने अनुसार category को choose करें और next बटन पर क्लिक करें। मैं आपको समझाने के लिए personal blog category choose करके next बटन पर क्लिक किया हूं जैसा कि आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
Step 7:- category choose कर के next बटन पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा उस पर आपसे आपके website का नाम पूछा जायेगा अगर आपका कोई website है तो आप उस website का नाम डाले कर next बटन पर क्लिक करें और नहीं है तो ऊपर skip बटन पर क्लिक करें। नीचे दिए गए इमेज में देखें।
Step 8:- अगला स्टेप आयेगा पेज का प्रोफाइल पिक्चर और cover photo लगाने की बारी। अब आप अपने अनुसार फोटो choose करके अगाये और Done पर क्लिक करें। अब आपका Facebook page बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप चाहें तो अपने मोबाईल नम्बर से what’s app से भी पेज को connect कर सकते हैं। आप अपने अनुसार जो कुछ कस्टमाइज करना है करसकते है।
इन्हें भी पढ़ें:- Airtel का मोबाईल नम्बर कैसे पता करें
Facebook page पर like कैसे बढ़ाएं?
आप किसी का Facebook page को क्यों लाइक करते हैं क्या ऐसा चीज देखते हैं जो लाइक कर देते हैं आपने कभी इस बात पर गौर किए हैं। किसी का page आप तब लाइक करते हैं जब आप उसके पेज पर डालें गए content को देखकर या पढ़कर प्रभावित होते। ठीक उसी प्रकार जब आप अपने Facebook page पर अच्छा अच्छा फोटो को डिजाइन कर के और अच्छा अच्छा पोस्ट लिखकर published करेंगे तो निश्चित हीआपका पेज भी किसी को प्रभावित करेगा और आपका लाइक बढ़ेगा। आइए जानते है Facebook page पर लाइक बढ़ाने के लिए क्या क्या करना चाहिए। facebook se kaise (contacts & what’s app) number nikale
- सबसे पहले आप अपने Facebook page को अपने category के अनुसार लोगों और कवर फोटो लगाए। आप जिस भी category से संबंधित पोस्ट published करते हैं उसी अनुसार अपना प्रोफाइल फोटो लगाए।
- आप जो भी पोस्ट Facebook page पर लिखकर पोस्ट करते हैं उस page पर आपके द्वारा लिखा गया बात ऑडियंस को समझ में आना चाहिए तभी आपके पेज को कोई लाइक देगा।
- आप अपने पेज पर प्रतिदिन एक पोस्ट या अपने ऑडियंस के आवश्यकता अनुसार जितनी चाहें पोस्ट अपलोड करें। इससे आपके साथ आपका ऑडियंस का विश्वास बना रहेगा।
- Facebook page पर कभी कभी अच्छे से design कर के फोटो को भी पोस्ट करे क्योंकि कुछ लोग पढ़ना नहीं देखना पसंद करते हैं। और आप चाहें तो ऑडियोभी रिकॉर्ड कर के दे सकते हैं।
- अगरआप एक youtuber या फिर blogger है तो आप अपने पेज को youtube या ब्लॉग के माध्यम से viewer को ला सकते हैं और लाइक बढ़ा सकते हैं।
- आप अपने Facebook account के friends को invite कर के अपने पेज पर ला सकते हैं और like बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार आप अपने फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ा सकते है।
मोबाईल नम्बर से Facebook ID कैसे पता करें?
मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता किया जा सकता है लेकिन इसके लिए जिस मोबाइल नंबर से आप फेसबुक आईडी पता करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर उस फेसबुक एकाउंट से रजिस्टर होनी चाहिए। अगर ऐसा है तो आप आसानी से मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी को पता कर सकते है तो चलिए एक एक स्टेप को समझते हैं।
- फेसबुक एप को खोलने के बाद आप अपना फेसबुक अकाउंट से लॉगिन हो जाइए।
- लॉगइन होने के बाद आप होम पेज पर सबसे ऊपर मेनू बार में क्लिक करें।
- मेनू बार में क्लिक करने पर आपके सामने सेटिंग का ऑप्शन आएगा तो आप उस सेटिंग पर क्लिक करें।
- सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, अब आप एस्क्रोल करके सबसे नीचे जाए और वहां पर contact uploading पर क्लिक करें।
- ध्यान रहे अगर contact uploading ऑफ है तो आप उसे पहले ऑन कर दें।
- उसके बाद अब आपके सामने Facebook friends का ऑप्शन दिखेगा इसको turn on कर दे।
- इतना करने के बाद आपके मोबाइल में जितने भी कांटेक्ट होगा सब फेसबुक पर अपलोड होना शुरू हो जाएगा। थोड़ी देर के बाद में, आपको यह पता चलेगा कि आपके संबंधित या आपके फ्रेंड जो भी फेसबुक पर हैं आप को दिखाया जायेगा।
- तो यह रहा मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता करने का पूरा प्रोसेस।
इन्हें भी पढ़ें:- oye oye.in
समापन
आज मैं आप सब को इस आर्टिकल में बताया हूं , कैसे आप फेसबुक से मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं, चाहे वह कांटेक्ट नंबर हो या व्हाट्सएप नंबर हो आप दोनों ही आसानी से फेसबुक से पता कर सकते हैं। इसके अलावा मैं यह भी बताया हूं facebook se kaise (contacts & what’s app) number nikale कैसे आप मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता कर सकते हैं ।आशा करता हूं यह सभी चीजें आप आसानी पूर्वक समझ गए होंगे अगर आपको समझ में आ गया है, तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें।
अगर आप इस पेज को शुरू से अंत तक पढ़े हैं तो आपको facebook se kaise (contacts & what’s app) number nikale यह भी सीखने को मिले होंगे कि कैसे आप फेसबुक पेज बना सकते हैं और फेसबुक पेज क्या होता है सभी चीजें आपको बताया गया है। फेसबुक पेज बनाकर आप अपने फेसबुक पेज पर लाइक को कैसे बढ़ा सकते हैं यह भी आपको बताया गया है।
इस आर्टिकल में लिखे गए सभी बातों को आप कितने अच्छे ढंग से समझ पाए हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसी तरह का आर्टिकल को पढ़ने के लिए इस पेज को लाइक करें नोटिफिकेशन को ऑन करें और सोशल मीडिया पर शेयर करें। इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आपको दिल से धन्यवाद,