स्नातकोत्तर क्या हैं? – स्नातक और स्नाकोत्तर की पूरी जानकारी

आज इस आर्टिकल को पढने के बाद आपके मन में जो संदेह हैं, स्नातकोत्तर क्या है? वो खत्म हो जाएगा | क्योंकि इस आर्टिकिल के अंदर स्नाकोत्तर से जूरी हर एक बिंदु ( point ) को लिखा गया हैं | आप ये भी जानेंगे की स्नातक और स्नाकोत्तर में अंतर क्या है, कहां से इसकी पढ़ाई होती है ? इसको करने से क्या लाभ मिलता है और बहुत कुछ जो स्नातक या स्नाकोत्तर से जूरी हुई बातें है इन सभी बातो को इस आर्टिकल के अंदर लिखा गया हैं |

स्नाकोत्तर क्या है?

स्नाकोत्तर को समझने से पहले आपको ये समझना होगा की स्नातक क्या होता है? जब छात्र – छात्रा कक्षा 12वीं का परीक्षा पास कर लेते है तो, अब आगे की पढ़ाई करना सोचते है वैसे तो 12वीं के बाद कई सारे कोर्स होते है लेकिन इन में से कुछ कोर्स जैसे की बीएससी ( बैचलर ऑफ साइंस ), b.a ( बैचलर ऑफ आर्ट ), b.com ( बैचलर ओफ़ कॉमर्स ), b.tech (बैचलर ऑफ टेक्निकल ) इत्यादि | अगर इन सब कोर्स में से किसी एक कोर्स को जो छात्र – छात्रा कर लेते है तो वे स्नातक ( ग्रेजुएट ) कहलाते हैं|

आइए, अब समझते है स्नाकोत्तर क्या होता है, जो छात्र – छात्रा स्नातक ( ग्रेजुएट ) हो जाते है तब वे आगे व्याख्याता/प्रोफ़ेसर बनना चाहते है वैसे स्थिति में उनको स्नाकोत्तर करना होता हैं और जब वह स्नाकोत्तर कर लेते है तो अब वे स्नाकोत्तर ( पोस्टग्रेजुएट ) कहलाते हैं|

स्नाकोत्तर ( पोस्टग्रेजुएट ) एक मास्टर डिग्री है जिसको करने के बाद आप किसी भी कॉलेज में लेक्चरर देने के लिए तैयार हो जाते है|

स्नातकोत्तर का मतलब क्या होता हैं?

स्नाकोत्तर का मतलब होता है “पोस्टग्रेजुएट” जो एक मास्टर डिग्री होता है | जो छात्र – छात्रा किसी भी विश्वविद्यालाय से स्नातक की परीक्षा पास किये होते है और आगे मास्टर बनना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के लिए चुनते हैं |

स्नातक एवं स्नाकोत्तर कौन – सी पढाई हैं?

जब आप क्लास 12वीं का परीक्षा पास कर लेते है तो, आप स्नातक करने के लिए योग्य हो जाते हैं | इस कोर्स के अंतर्गत B.sc ( बैचलर ऑफ साइंस ), B.a (बैचलर ऑफ आर्ट ),B.com (बैचलर ऑफ कॉमर्स ) इत्यादि कोर्स आते है जिसको करने के बाद आप स्नातक ( ग्रेजुएट ) कहलाते है | अब समझ गए होंगे की स्नातक कौंन सी पढ़ाई होती है यानी स्नातक की जो पढ़ाई होती है ये ग्रेजुएट स्तर ( LEVEL ) की पढ़ाई होती है | इसको करने के लिए आपको पहले 12वीं कक्षा की पढ़ाई करनी होती है |

अब समझते है की स्नाकोत्तर कौन सी पढ़ाई होती है, स्नाकोत्तर की जो पढ़ाई होती है ये “पोस्टग्रेजुएट” स्तर ( LEVEL ) की पढ़ाई होती हैं | स्नाकोत्तर की जो पढ़ाई होती है ये मास्टर डिग्री का पढ़ाई होता है, जिसको करने के लिए आपको पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालाय से स्नातक की परीक्षा पास करनी होती हैं, तब जाकर के आप इस कोर्स यानी स्नाकोत्तर कोर्स को कर सकते हैं | तो अब आप समझ गए होंगे की स्नाकोत्तर( पोस्टग्रेजुएट ) जो होती है ये एक मास्टर डिग्री होते है और इसकी पढ़ाई पोस्टग्रेजुएट ( पोस्टग्रेजुएट यानी मास्टर डिग्री ) स्तर की होती है |

स्नातकोत्तर डिग्री क्या है?

अभी तक जो आपने इस आर्टिक्ल में पढ़े इससे आपको पता चल गए होंगे की स्नाकोत्तर क्या होता हैं? अब जानेंगे की स्नाकोत्तर डिग्री क्या होता है? स्नाकोत्तर की जो डिग्री होते है ये “पोस्टग्रेजुएट” की डिग्री होते हैं जिसको मास्टर डिग्री भी कहा कहा जाता है | इस डिग्री को करने के लिए आपको पहले स्नातक की डिग्री पास करनी होगी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालाय से |

स्नातक एवं स्नाकोत्तर परीक्षा किसे कहते हैं?

स्नातक की जो परीक्षा होती है, ये ग्रेजुएट स्तर की परीक्षा होती है यानी जब आप 12वीं की परीक्षा पास कर लेते है और स्नातक या ग्रेजुएट या कह लीजिये बीएससी( बैचलर ऑफ साइंस ), ब.ए( बैचलर ऑफ आर्ट ), ब.कॉम( बैचलर ऑफ कॉमर्स ) जैसी परीक्षा को स्नातक स्तर की परीक्षा कहते हैं | जिसको करने में 3 वर्ष या 4 वर्ष लग सकते है ये निर्भर करता है अलग – अलग विश्वविद्यालय पर |

जबकि स्नाकोत्तर ( पोस्टग्रेजुएट ) की परीक्षा जो होती है ये पोस्टग्रेजुएट स्तर यानी मास्टर डिग्री स्तर की परीक्षा होती है | इस कोर्स को करने में 2 साल तक का समय लग सकता है | इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालाय से स्नातक की परीक्षा पास करनी होगी |

स्नातकोत्तर कौन – सी क्लास होती हैं?

स्नातकोत्तर कौन सी क्लास होती हैं इस बात से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आप इस आर्टिकल में लिखें गए अब तक के सभी प्वाइंट को पढ़ चुके है तो आपको ये समझना होगा की जब आप मैट्रिक की परीक्षा पास करते हैं तो आप सोचते हैं की मैं अब 10वीं क्लास पास कर चुका हूं। उसी तरह जब आप इंटर की परीक्षा पास करते हैं तो आप सोचते हैं कि अब मै 12वीं की परीक्षा पास कर चुका हूं। लेकिन जब आप स्नातक यानी बैचलर डिग्री पास कर लेते हैं या प्राप्त कर लेते हैं तो आप सोचते हैं कि मैं ग्रैजुएट हों चुका हूं, यानी आप क्लास 10वीं के जैसे और क्लास इंटर के जैसे नहीं कहते हैं कि मैं स्नातक क्लास पास कर चुका हूं, बल्कि आप ये कहते हैं की मैं ग्रैजुएट हों चुका हूं। तो अब आपके मन मे जो पहले से संदेह (doubt) था वो खत्म हो चुका होगा।

आइए, स्नाकोत्तर क्या है? जानते हैं स्नातकोत्तर कौन सी क्लास होती हैं। आपने अभी इस आर्टिकल में पढ़े होंगे कि स्नातक स्तर को ग्रैजुएट कहते है उसी तरह जब आप स्नातक करने के बाद स्नातकोत्तर करने को सोचते हैं और आप एक दिन इस डिग्री को हासिल कर लेते हैं इसका मतलब आप मास्टर डिग्री को हासिल कर लेते हैं क्योंकि आप इससे पहले इस आर्टिकल में पढ़ चुके हैं कि स्नातकोत्तर को ही मास्टर डिग्री कहते हैं। अब समझ गए होंगे स्नाकोत्तर क्या है? कि स्नातकोत्तर जो क्लास होती हैं वो क्लास 10वीं या 12 वीं के जैसे नहीं होते हैं बल्कि इसको पास करने के बाद लोग पोस्टग्रेजुएट कहलाते हैं। तो स्नातकोत्तर जो क्लास होती हैं वो हैं पोस्टग्रेजुएट।

स्नातक और स्नातकोत्तर में क्या अंतर है?

स्नातक यानी बैचलर डिग्री और स्नातकोत्तर यानी मास्टर डिग्री दोनों में निम्नलिखित अंतर हैं।

  • स्नातक एक प्रकार का बैचलर डिग्री होता हैं जबकि स्नातकोत्तर एक प्रकार का मास्टर डिग्री होता हैं।
  • स्नातक डिग्री को करने के लिए 12वीं पास होनी चाहिए जबकि स्नातकोत्तर डिग्री को करने के लिए 12वीं + स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
  • स्नातक डिग्री में एडमिशन करने के लिए टोटल मार्क्स क्या है वो नही लगता बल्कि आप जिस भी विषय से स्नातक करना चाहते हैं उस विषय में कम से कम 45% मार्क्स होनी चाहिए जबकि स्नातकोत्तर डिग्री को करने के लिए स्नातक में कम से कम 50% मार्क्स होनी चाहिए वो भी टोटल मार्क्स होनी चाहिए इसमें टोटल मार्क्स देखा जाता हैं कि 50% हैं या नहीं।
  • स्नातक डिग्री करने में 3 से 4 साल लगते हैं जबकि स्नातकोत्तर डिग्री करने में 2 साल का समय लगते हैं।
  • स्नातक डिग्री को ग्रेजुएशन कहा जाता हैं जबकि स्नातकोत्तर डिग्री को पोस्टग्रेजुएशन कहा जाता हैं।
  • स्नातक डिग्री को पूरा करने में 6 सेमेस्टर लगते है जबकि स्नातकोत्तर डिग्री को पूरा करने में 4 सेमेस्टर लगते हैं।

ग्रेजुएशन और ग्रेजुएट में क्या अंतर है?

  • जब कोई विद्यार्थी स्नातक में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में एडमिशन लेकर पढ़ रहे होते हैं तब ग्रेजुएशन कहलाते हैं।
  • लेकिन जब वह विद्यार्थी स्नातक की सभी सेमेस्ट्रो का परीक्षा देकर पास हो जाते हैंतब वह ग्रैजुएट कहलाते हैं। आपको एक बात जानना होगा कि जब कोई विद्यार्थी स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तब से टाई पहनने लायक होजाते हैं।

ग्रेजुएशन को हिंदी में क्या कहते हैं?

ग्रेजुएशन को हिंदी में स्नातक कहते हैं । जब कोई विद्यार्थी स्नातक डिग्री कर रहे होते हैं तब उस समय पर उसे ग्रेजुएशन बोलेंगे लेकिन जब वह विद्यार्थी स्नातक डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तब उसे ग्रैजुएट बोलेंगे।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई कैसे करें?

ग्रेजुएशन की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भीमान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास करनी होगी और उसे बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास करनी होगी । आगे अब आपको सोचना होगा कि आप किस विषय से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं आपको सबसे पहले इस बात को थोड़ा समय देकर सोचना होगा क्योंकि ग्रेजुएशन 3 से 4 साल के होते हैं इस स्तिथि में अगर आप गलत विषय का चयन कर लेते है तो आपको बहुत नुकसान होगा समय का।

अब हम मानते हैं कि आप किसी एक विषय का चयन कर लिए हैं और वो विषय हैं हिन्दी, अब आपको सबसे पहले देखना होगा कि आपके मार्क्ससीट पर आप जिस विषय का चयन किए हैं उस विषय में कम से कम 45% मार्क्स है या नहीं अगर है तो आप उस विषय में ग्रेजुएशन कर सकते हैं अगर नहीं है तो आप उस विषय में ग्रेजुएशन नहीं कर सकते हैं।

अब मान लेते हैं आपने जो विषय ग्रेजुएशन के लिए चुने हुए हैं उसमें 45% मार्क्स हैं तो आगे का प्रोसेस यह बनता हैं की आपको यह पता लगाना होगा की आप किस कॉलेज से ग्रेजुएशन करना चाहते हैं और यह कॉलेज किस विश्वविद्यालय के अंदर आते हैं उसी विश्वविद्यालय के द्वारा जब ऑनलाइन फार्म भरने का सूचना मिलेगा तो आपको ऑनलाइन कर देना होगा। ऑनलाइन की जो एडमिशन लेने की प्रक्रिया है वो लगभग सभी कॉलेज में हैं लेकिन फिर भी कुछ कॉलेजों में ऑफलाइन के माध्यम से एडिशन लिए जाते हैं तो आपको कॉलेज से पता करना होगा।

जब आप ऑनलाइन करा लेते हैं तो आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा और तब जाकर के विश्वविद्यालय के द्वारा सूचना जारी किया जाएगा की जो भी विद्यार्थी ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लिए ऑनलाइन किए थे उन सभी का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है। अब आपको विश्वविद्यालय के ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा कि आपका नाम मेरिट लिस्ट में हैं या नहीं अगर हैं तो आप देख ले कि आपका ऐडमिशन किस कॉलेज में हुआ है। अब आपको उस कॉलेज पर जाना होगा और आपके पास जीतने भी क्लास 10वीं से लेकर 12वीं तक का दस्तावेज हैं सभी को लेकर जाना चहिए क्योंकि सभी दस्तावेज तो nhi लगेगा फिर भी आपको लेकर जाना चाहिए।

जब आप कालेज पहुंचते है तो वहा पर आपका ऐडमिशन सफलता पूर्वक हो जाएगा और आपको एक ऐडमिशन रसीद दे दिया जाएगा। अब आपका ऐडमिशन तो हो गया लेकिन कोई ऐसे भी विद्यार्थी होगा जिसका नाम मेरिट लिस्ट में नही आया है तो उसका क्या होगा मैं बता दूं कि उस विद्यार्थी को चिंता करने की जरूरत नहीं है जिस भी विद्यार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में नही आया है उन सभी विद्यार्थी का नाम आएगा जब दुबारा विश्वबिद्यालय के तरफ से मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा तब। विश्वविधालय के तरफ से मेरिट लिस्ट तीन से चार बार जारी किया जाता हैं शीट को ध्यान में रखकर।

अब जिस भी विद्यार्थी का नामांकन हो चुका है वो विद्यार्थी कॉलेज जाकर ग्रेजुएशन की पढाई कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन में कितना पैसा लगता है?

ग्रेजुएशन करने के लिए आपको किसी प्राइवेट कॉलेज में 60 हजार से 70 हजार तक लग सकते हैं और बात करे सरकारी की तो सरकारी कॉलेज में ग्रेजुएशन करने के लिए कम से कम 10000 और अधिक से अधिक 20000 तक लग सकते हैं।

डिग्री कब मिलती है?

जब आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से स्नातक यानी ग्रेजुएशन की परीक्षा पास कर लेते हैं तब आपको स्नातक/ग्रेजुएशन का डिग्री मिल जाता हैं। चाहें आप ग्रेजुएशन किसी भी विषय से क्यों न हों आपको ग्रेजुएशन का डिग्री दे दिया जाएगा।

स्नातक/ग्रेजुएशन और स्नातकोत्तर/पोस्टग्रेजुएट से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर

प्रश्न – ग्रेजुएशन को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर – ग्रेजुएशन को हिंदी में स्नातक कहते हैं।

प्रश्न – पोस्टग्रेजुएशन को हिन्दी में क्या कहते हैं?

उत्तर – पोस्टग्रेजुएशन को हिन्दी में स्नातकोत्तर कहा जाता हैं। ( इसी को स्नातकोत्तर क्या हैं? कहा जाता है)

यह वीडियो देखें :- स्नातकोत्तर क्या हैं? – स्नातक और स्नाकोत्तर की पूरी जानकारी

निष्कर्ष :

आज का ये आर्टिकल पढ़कर आपको कैसा लगा स्नाकोत्तर क्या है?गा हमे कॉमेंट कर के बता दीजिए और अपनी दोस्तों के पास इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इस पोस्ट में आज स्नातकोत्तर और स्नातक से जुड़ी हर छोटी बड़ी बाते को समझने का कोशिश किया हूं। जैसे कि स्नातक डिग्री क्या है? स्नातक डिग्री कैसे करें? स्नातक डिग्री और स्नातकोत्तर में क्या अंतर हैं? इसकी पढाई कैसे करें यानी ये मान कर चले की स्नातकोत्तर क्या हैं? स्नातक से जुड़ी हुई हर एक चीज को आप तक पहुंचाने का कोशिश किया हूं। आशा करता हूं आप सब को मेरे द्वारा लिखकर समझाया गया बात समझ में आ गए होंगे अगर हां तो टिपनी ( कॉमेंट ) जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *